{"_id":"69470f98d81b4505260bbdce","slug":"the-fog-remained-low-yet-the-melting-continued-rampur-news-c-282-1-rmp1001-160355-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: कोहरा रहा कम, फिर भी गलन ने नहीं छोड़ा पीछा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: कोहरा रहा कम, फिर भी गलन ने नहीं छोड़ा पीछा
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। शनिवार को कोहरा कम रहा, मगर गलन कम नहीं हो सकी। दिनभर लोगों में ठिठुरन का अहसास हुआ। देर रात तक मौसम में तल्खी आई और फिर सर्द हवाओं के बीच लोगों की कंपकंपी छूटने लगी। अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
सुबह जब लोगों की आंख खुली तो मौसम में काफी ठंडक थी। शून्य दृश्यता के साथ कोहरा छाया था। इसके बाद सात बजे तक कोहरा छट गया था, लेकिन गलन बढ़ी रही, जिससे लोगों को ठिठुरन का अहसास हुआ। मौसम खुलने के साथ लोग धूप निकलने की उम्मीद करते रहे, लेकिन धूप नहीं निकली। दिन भर मौसम ठंडा बना रहा और हल्की धुंध बरकरार रही। दिन भर मौसम एक सा रहने के बाद देर शाम को हल्की ठंडी हवाएं चलने लगीं, जिससे गलन का अहसास हुआ। इस दौरान लोगों ने जैकेट, मफलर और अन्य पोशाकें पहनकर खुद को सुरक्षित किया। वहीं लोग दिनभर अलाव तापते दिखाई दिए तो वहीं देर रात को जरूरी काम पर आने जाने वाले दिखाई दिए, जबकि अन्य लोग घरों में दुबके रहे। रेलवे स्टेशन पर लोग घंटों ट्रेनों का इंतजार करते रहे और चाय की चुस्कियों के साथ राहत ली तो वहीं काफी लोगों ने स्टेशन पर अलाव के सहारे खुद को गर्म रखा। देर रात तक ठंडक बनी रही और कोहरे की चादर छा गई। मौसम के जानकार बताते हैं कि मौसम इसी तरह से बना रहेगा, जबकि गलन और अधिक बढ़ जाएगी। मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि मौसम में अभी कोहरा और बढ़ सकता है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
Trending Videos
सुबह जब लोगों की आंख खुली तो मौसम में काफी ठंडक थी। शून्य दृश्यता के साथ कोहरा छाया था। इसके बाद सात बजे तक कोहरा छट गया था, लेकिन गलन बढ़ी रही, जिससे लोगों को ठिठुरन का अहसास हुआ। मौसम खुलने के साथ लोग धूप निकलने की उम्मीद करते रहे, लेकिन धूप नहीं निकली। दिन भर मौसम ठंडा बना रहा और हल्की धुंध बरकरार रही। दिन भर मौसम एक सा रहने के बाद देर शाम को हल्की ठंडी हवाएं चलने लगीं, जिससे गलन का अहसास हुआ। इस दौरान लोगों ने जैकेट, मफलर और अन्य पोशाकें पहनकर खुद को सुरक्षित किया। वहीं लोग दिनभर अलाव तापते दिखाई दिए तो वहीं देर रात को जरूरी काम पर आने जाने वाले दिखाई दिए, जबकि अन्य लोग घरों में दुबके रहे। रेलवे स्टेशन पर लोग घंटों ट्रेनों का इंतजार करते रहे और चाय की चुस्कियों के साथ राहत ली तो वहीं काफी लोगों ने स्टेशन पर अलाव के सहारे खुद को गर्म रखा। देर रात तक ठंडक बनी रही और कोहरे की चादर छा गई। मौसम के जानकार बताते हैं कि मौसम इसी तरह से बना रहेगा, जबकि गलन और अधिक बढ़ जाएगी। मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि मौसम में अभी कोहरा और बढ़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
