{"_id":"69470fa176a5ef5aa5095da1","slug":"up-board-46766-candidates-will-appear-for-the-pre-board-examination-rampur-news-c-282-1-rmp1027-160346-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड : 46766 परीक्षार्थी देंगे प्री- बोर्ड की परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड : 46766 परीक्षार्थी देंगे प्री- बोर्ड की परीक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। यूपी बोर्ड ने प्री-बोर्ड परीक्षाओं को अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। नए निर्देशों के तहत वर्ष 2026 की प्री-बोर्ड परीक्षाएं बोर्ड के मूल प्रश्नपत्रों के अनुरूप कराई जाएंगी। इसके अंतर्गत वर्ष 2025 में उपयोग न किए गए अतिरिक्त (रिजर्व) प्रश्नपत्रों का प्रयोग किया जाएगा, जिससे छात्र वास्तविक बोर्ड परीक्षा के स्तर का अनुभव प्राप्त कर सकें। बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों को प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे।
जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 46766 परीक्षार्थी इस प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड के निर्देशानुसार लिखित प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। सभी विद्यालयों को समय से परीक्षा आयोजन की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। प्री-बोर्ड जनवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का प्रश्नपत्र पैटर्न, अंक विभाजन व समय-सीमा पूरी तरह यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षा के अनुरूप होगी। इससे छात्रों को परीक्षा के दबाव, समय प्रबंधन व प्रश्नों की प्रकृति को समझने में मदद मिलेगी। साथ ही इस पूरी परीक्षा को भी सीसीटीवी की निगरानी में कराया जाएगा। लापरवाही बरतने पर विद्यालय के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
परिषद की ओर से प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है। सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया है कि परीक्षा आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, जिससे प्री-बोर्ड परीक्षा अपने उद्देश्य को पूरी तरह पूरा कर सके। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित कराई जाएगी।
- अंजलि अग्रवाल, डीआईओएस
Trending Videos
जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 46766 परीक्षार्थी इस प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड के निर्देशानुसार लिखित प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। सभी विद्यालयों को समय से परीक्षा आयोजन की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। प्री-बोर्ड जनवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का प्रश्नपत्र पैटर्न, अंक विभाजन व समय-सीमा पूरी तरह यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षा के अनुरूप होगी। इससे छात्रों को परीक्षा के दबाव, समय प्रबंधन व प्रश्नों की प्रकृति को समझने में मदद मिलेगी। साथ ही इस पूरी परीक्षा को भी सीसीटीवी की निगरानी में कराया जाएगा। लापरवाही बरतने पर विद्यालय के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिषद की ओर से प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है। सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया है कि परीक्षा आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, जिससे प्री-बोर्ड परीक्षा अपने उद्देश्य को पूरी तरह पूरा कर सके। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित कराई जाएगी।
- अंजलि अग्रवाल, डीआईओएस
