{"_id":"69466626ce0c6346bc0ae477","slug":"video-the-saga-of-bravery-of-sahibzadas-was-shown-through-the-sand-of-art-show-2025-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: सैंड ऑफ आर्ट शो से साहिबजादों की दिखाई गई शौर्यगाथा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: सैंड ऑफ आर्ट शो से साहिबजादों की दिखाई गई शौर्यगाथा
गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सैंड ऑफ आर्ट शो एवं जिलास्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में गांव अकबरपुर बारोटा स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएसबी प्रोडक्शन के कलाकारों ने सैंड ऑफ आर्ट शो प्रस्तुत किया। स्क्रीन के माध्यम से चारों साहिबजादों की शहादत का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। विभिन्न राजकीय विद्यालयों के करीब 300 विद्यार्थियों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने शिरकत की। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, शिक्षा विभाग व हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों की अद्वितीय वीरता एवं शहादत से परिचित कराना रहा। एनएसबी प्रोडक्शन के कलाकार सर्वम पटेल ने सैंड आर्ट के माध्यम से साहिबजादों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह के शौर्य, बलिदान, त्याग के प्रसंगों को प्रस्तुत किया।
जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों का सर्वोच्च बलिदान आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विद्यार्थियों से साहिबजादों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। सत्य, साहस, त्याग, नैतिक मूल्यों पर चलकर एक सशक्त, संस्कारित, राष्ट्रभक्त समाज के निर्माण का संदेश दिया। उन्होंने युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित भी किया।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने बताया कि सैंड ऑफ आर्ट शो के माध्यम से चारों साहिबजादों की संपूर्ण शौर्यगाथा को प्रदेशभर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इस विषय पर खंड व जिलास्तर पर चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, पंजाबी में निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।