{"_id":"694704bcf33e81578e02d525","slug":"540-lakh-duped-by-trapping-in-e-challan-link-and-share-trading-sonipat-news-c-197-1-snp1001-147012-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: ई-चालान लिंक और शेयर ट्रेडिंग के जाल में फंसा कर 5.40 लाख ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: ई-चालान लिंक और शेयर ट्रेडिंग के जाल में फंसा कर 5.40 लाख ठगे
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ई-चालान के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर और शेयर मार्केट में मोटी कमाई का लालच देकर ठगों ने दो लोगों से करीब 5.40 लाख रुपये ठग लिए। दोनों मामलों में पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाना सोनीपत में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
ई-चालान का झांसा, मोबाइल हैक कर उड़ाए 1.90 लाख
गांव गढ़ी सिसाना निवासी रविंदर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि 12 दिसंबर को उनके मोबाइल पर ई-चालान का एक लिंक आया। उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो उनका मोबाइल हैक हो गया। इन कमिंग कॉल व मैसेज बंद हो गए। इसके बाद 13 से 15 दिसंबर के बीच उनके बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए 1.90 लाख रुपये निकाल लिए गए।
बाद में पता चला कि ठगों ने फर्जी वेबसाइट और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुले खातों में यह रकम ट्रांसफर की है। ठगी का अहसास होते ही उसने 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। उसे जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। ई-चालान का लिंक भेजकर तीन दिन में ठगी का यह दूसरा मामला सामने आया है।
शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर 3.50 लाख की ठगी
सेक्टर-15 सोनीपत निवासी यादविंद्र ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि 25 सितंबर को उन्हें शेयर मार्केट में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने की कॉल आई। इसके बाद उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। मोबाइल फोन पर एप डाउनलोड करवाया गया। ठगों ने इंस्टीट्यूशनल, ओटीसी और आईपीओ निवेश पर 20 से 200 फीसदी तक मुनाफे का लालच दिया। भरोसा कर उसने अलग-अलग तारीखों में विभिन्न यूपीआई आईडी पर कुल 3.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने रकम निकालने की कोशिश की तो संपर्क बंद कर दिया गया। तब उन्हें ठगी का पता लगा।
-किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और शेयर ट्रेडिंग या निवेश के नाम पर आने वाले कॉल, एप और व्हाट्सप ग्रुप से दूरी बनाए रखें। जागरूकता से साइबर ठगी से बचा जा सकता है। -इंस्पेक्टर बसंत, थाना प्रभारी साइबर सोनीपत।
Trending Videos
ई-चालान का झांसा, मोबाइल हैक कर उड़ाए 1.90 लाख
गांव गढ़ी सिसाना निवासी रविंदर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि 12 दिसंबर को उनके मोबाइल पर ई-चालान का एक लिंक आया। उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो उनका मोबाइल हैक हो गया। इन कमिंग कॉल व मैसेज बंद हो गए। इसके बाद 13 से 15 दिसंबर के बीच उनके बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए 1.90 लाख रुपये निकाल लिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाद में पता चला कि ठगों ने फर्जी वेबसाइट और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुले खातों में यह रकम ट्रांसफर की है। ठगी का अहसास होते ही उसने 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। उसे जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। ई-चालान का लिंक भेजकर तीन दिन में ठगी का यह दूसरा मामला सामने आया है।
शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर 3.50 लाख की ठगी
सेक्टर-15 सोनीपत निवासी यादविंद्र ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि 25 सितंबर को उन्हें शेयर मार्केट में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने की कॉल आई। इसके बाद उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। मोबाइल फोन पर एप डाउनलोड करवाया गया। ठगों ने इंस्टीट्यूशनल, ओटीसी और आईपीओ निवेश पर 20 से 200 फीसदी तक मुनाफे का लालच दिया। भरोसा कर उसने अलग-अलग तारीखों में विभिन्न यूपीआई आईडी पर कुल 3.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने रकम निकालने की कोशिश की तो संपर्क बंद कर दिया गया। तब उन्हें ठगी का पता लगा।
-किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और शेयर ट्रेडिंग या निवेश के नाम पर आने वाले कॉल, एप और व्हाट्सप ग्रुप से दूरी बनाए रखें। जागरूकता से साइबर ठगी से बचा जा सकता है। -इंस्पेक्टर बसंत, थाना प्रभारी साइबर सोनीपत।