{"_id":"694704fd8117940ca006b023","slug":"students-studying-while-sitting-on-mats-there-is-no-electricity-in-the-school-sonipat-news-c-197-1-snp1008-147014-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: मैट पर बैठकर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी स्कूल में बिजली की नहीं है व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: मैट पर बैठकर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी स्कूल में बिजली की नहीं है व्यवस्था
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन
फोटो 24- सोनीपत के गांव ताजपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की कक्षा में बिना बिजली व डेस्क
विज्ञापन
सोनीपत। ठंड बढ़ने और कोहरा पड़ने के चलते जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को ठंड से बचाने के निर्देश दिए गए हैं मगर गांव ताजपुर, टिकोला, खेड़ी गुज्जर में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है।
यहां विद्यार्थी बिना बिजली कक्षा में मैट पर बैठकर पढ़ाई करते नजर आए। रोशनी के लिए खिड़कियां रोशनी का सहारा बनती नजर आई। खिड़कियों के दरवाजे टूटे पाए गए।
गांव ताजपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को विद्यालय शिक्षा निदेशालय के निर्देशों के विपरीत व्यवस्थाएं नजर आईं। कंपकंपाती सर्दी के बीच नौनिहाल जमीन पर बिछे मेट पर बैठकर पढ़ाई करते नजर आए। विद्यालय में डेस्क की अव्यवस्था नजर आई। इतना ही नहीं बिजली नहीं होने की वजह से कक्षाओं में अंधेरा नजर आया।
प्रकाश के लिए खिड़कियां सहारा नजर आईं। खिड़कियों के दरवाजे टूटे हुए मिले। इस विद्यालय में कुल 38 बच्चे तीन कक्षाओं में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन विद्यार्थियों के डेस्क की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा स्टाफ के लिए मुहैया करवाई गई कुर्सियां टूटी-फूटी हालत में कोने में पड़ी हुई थीं। विद्यालय में बने शौचालय के पास बंदरों का आतंक है जो किसी भी समय नौनिहालों पर हमला कर सकते हैं।
गांव टिकोला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षाओं में लगी खिड़कियों के दरवाजे टूटे हुए हैं। इतना ही नहीं विद्यालय के मुख्य द्वार पर गेट का अभाव मिला। विद्यालय का गेट नहीं होने के कारण विद्यार्थियों के लिए लगाए गए ओपन जिम में पाइप चोरी मिले। इससे साबित होता है कि विद्यालय में जहां हजारों रुपये खर्च कर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए ओपन जिम बनाए जा रहे हैं वहीं उनमें देखरेख का अभाव है।
गांव खेड़ी गुज्जर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भी खिड़कियों की कुछ ऐसी ही स्थिति नजर आई। यहां विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार को जहां चमकाया गया है वहीं खिड़कियों के दरवाजों की हालत खस्ता है। खुली खिड़कियों के बीच कक्षाओं में विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस विद्यालय में निर्देशों के बावजूद उचित व्यवस्था के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।
Trending Videos
यहां विद्यार्थी बिना बिजली कक्षा में मैट पर बैठकर पढ़ाई करते नजर आए। रोशनी के लिए खिड़कियां रोशनी का सहारा बनती नजर आई। खिड़कियों के दरवाजे टूटे पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव ताजपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को विद्यालय शिक्षा निदेशालय के निर्देशों के विपरीत व्यवस्थाएं नजर आईं। कंपकंपाती सर्दी के बीच नौनिहाल जमीन पर बिछे मेट पर बैठकर पढ़ाई करते नजर आए। विद्यालय में डेस्क की अव्यवस्था नजर आई। इतना ही नहीं बिजली नहीं होने की वजह से कक्षाओं में अंधेरा नजर आया।
प्रकाश के लिए खिड़कियां सहारा नजर आईं। खिड़कियों के दरवाजे टूटे हुए मिले। इस विद्यालय में कुल 38 बच्चे तीन कक्षाओं में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन विद्यार्थियों के डेस्क की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा स्टाफ के लिए मुहैया करवाई गई कुर्सियां टूटी-फूटी हालत में कोने में पड़ी हुई थीं। विद्यालय में बने शौचालय के पास बंदरों का आतंक है जो किसी भी समय नौनिहालों पर हमला कर सकते हैं।
गांव टिकोला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षाओं में लगी खिड़कियों के दरवाजे टूटे हुए हैं। इतना ही नहीं विद्यालय के मुख्य द्वार पर गेट का अभाव मिला। विद्यालय का गेट नहीं होने के कारण विद्यार्थियों के लिए लगाए गए ओपन जिम में पाइप चोरी मिले। इससे साबित होता है कि विद्यालय में जहां हजारों रुपये खर्च कर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए ओपन जिम बनाए जा रहे हैं वहीं उनमें देखरेख का अभाव है।
गांव खेड़ी गुज्जर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भी खिड़कियों की कुछ ऐसी ही स्थिति नजर आई। यहां विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार को जहां चमकाया गया है वहीं खिड़कियों के दरवाजों की हालत खस्ता है। खुली खिड़कियों के बीच कक्षाओं में विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस विद्यालय में निर्देशों के बावजूद उचित व्यवस्था के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।

फोटो 24- सोनीपत के गांव ताजपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की कक्षा में बिना बिजली व डेस्क

फोटो 24- सोनीपत के गांव ताजपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की कक्षा में बिना बिजली व डेस्क

फोटो 24- सोनीपत के गांव ताजपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की कक्षा में बिना बिजली व डेस्क

फोटो 24- सोनीपत के गांव ताजपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की कक्षा में बिना बिजली व डेस्क