{"_id":"6947048ecec109ef040dbd26","slug":"two-accused-arrested-for-car-and-cash-robbery-sonipat-news-c-197-1-snp1003-147008-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: गाड़ी और नकदी लूट के दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: गाड़ी और नकदी लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:48 AM IST
विज्ञापन
फोटो 18: सोनीपत के सदर गोहाना पुलिस की गिरफ्त में लूट के दो आरोपी। स्रोत: पुलिस प्रवक्ता
विज्ञापन
सोनीपत। सदर थाना गोहाना पुलिस ने हाथापाई कर गाड़ी, मोबाइल फोन व नकदी लूटने के मामले में दो आरोपियों दिल्ली के गांव छावला निवासी राहुल और उत्तर प्रदेश के मेरठ फिलहाल बुराड़ी, दिल्ली निवासी अंकित को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत मेंं पेश किया जहां से उनको दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
जींद जिले के गांव झमोला निवासी कुलदीप ने 18 दिसंबर को शिकायत दी थी कि वह अपने जानकार के पास खेड़ी दमकन गांव में आए हुए थे। शाम को लौटते समय बड़ौता फ्लाईओवर के पास गाड़ी रोककर लघुशंका करने लगे थे तो उनके पास आए तीन युवकों के जींद जाने के बात कहने पर गाड़ी में बैठा लिया था।
गोहाना बाईपास से जींद की तरफ कुछ दूरी पर चलते ही युवकों ने उनके साथ हाथापाई की। उन्हें पीछे की सीट पर बैठा लिया और उनका मोबाइल छीन लिया था। फिलिंग स्टेशन पर जाकर उनके मोबाइल से सीएनजी डलवाई थी। कुछ दूर जाकर शराब ली फिर उन्हें पिटाई करने के बाद गाड़ी से फेंक दिया। उनकी गाड़ी लूटकर भाग गए थे।
गाड़ी में उनका मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंप, डेबिट कार्ड व पर्स से 12 हजार रुपये लूट कर ले गए थे। इस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में आरोपी राहुल और अंकित को गिरफ्तार किया है। संवाद
Trending Videos
जींद जिले के गांव झमोला निवासी कुलदीप ने 18 दिसंबर को शिकायत दी थी कि वह अपने जानकार के पास खेड़ी दमकन गांव में आए हुए थे। शाम को लौटते समय बड़ौता फ्लाईओवर के पास गाड़ी रोककर लघुशंका करने लगे थे तो उनके पास आए तीन युवकों के जींद जाने के बात कहने पर गाड़ी में बैठा लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोहाना बाईपास से जींद की तरफ कुछ दूरी पर चलते ही युवकों ने उनके साथ हाथापाई की। उन्हें पीछे की सीट पर बैठा लिया और उनका मोबाइल छीन लिया था। फिलिंग स्टेशन पर जाकर उनके मोबाइल से सीएनजी डलवाई थी। कुछ दूर जाकर शराब ली फिर उन्हें पिटाई करने के बाद गाड़ी से फेंक दिया। उनकी गाड़ी लूटकर भाग गए थे।
गाड़ी में उनका मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंप, डेबिट कार्ड व पर्स से 12 हजार रुपये लूट कर ले गए थे। इस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में आरोपी राहुल और अंकित को गिरफ्तार किया है। संवाद