Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
One person arrested with fake Indian currency notes worth Rs 52,000 in Moga
{"_id":"69466352b7c868863c08d6a0","slug":"video-one-person-arrested-with-fake-indian-currency-notes-worth-rs-52000-in-moga-2025-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"मोगा में 52 हजार के नकली भारतीय नोटों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोगा में 52 हजार के नकली भारतीय नोटों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
मोगा पुलिस ने नकली नोटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 52,000 रुपये मूल्य के नकली भारतीय नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से सफेद रंग की बोलेरो कैंपर गाड़ी नंबर PB10-FV-7950 भी जब्त की है।
इस संबंध में थाना सिटी-1 मोगा के एसएचओ बरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पार्टी गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि गुरदीप सिंह उर्फ सोनू, निवासी कोट ईसे खां, जिला मोगा, जो कबाड़ का काम करता है, अक्सर अपने पास भारी मात्रा में नकली भारतीय नोट रखता है और सफेद रंग की बोलेरो कैंपर गाड़ी में घूमता है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई सतनाम सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने दिल्ली कॉलोनी के गेट के पास नाकाबंदी की। इस दौरान आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ सोनू को उसकी बोलेरो कैंपर गाड़ी सहित काबू कर लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 500 रुपये के 104 नकली नोट बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत 52,000 रुपये है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना सिटी-1 मोगा में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि नकली नोट आरोपी स्वयं बनाता था या किसी अन्य व्यक्ति से लेकर आता था। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।