{"_id":"69468c43109c238f380d5990","slug":"son-in-law-shot-his-mother-in-law-to-death-in-ludhiana-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Punjab Crime: दामाद ने अपनी सास को सिर में गोली मार उतारा मौत के घाट, बाल-बाल बची पत्नी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Crime: दामाद ने अपनी सास को सिर में गोली मार उतारा मौत के घाट, बाल-बाल बची पत्नी
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 05:15 PM IST
सार
पंजाब के लुधियाना में दामाद ने अपनी सास को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। शख्स का अपनी पत्नी से विवाद था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
मुंडियां कलां की जीटीबी नगर इलाके में घर के बाहर बैठी एक महिला को युवक ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि मृतक महिला पूनम पांडे के दामाद ने ही अंजाम दिया। उसके सिर में गोली मार मौत के घाट उतारने के बाद वह घर में अपनी पत्नी के पीछे भागा। मगर पत्नी ने घर का दरवाजा बंद कर खुद की जान बचाई। गोली चलने की आवाज से आस-पास के लोग दहशत में आ गए। जब तक लोग बाहर निकले आरोपी वहां से फरार हो गया।
Trending Videos
पुलिस कर रही जांच
पड़ोसियों ने पूनम पांडे को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी और थाना जमालपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मूल रूप से बिहार का है परिवार
जानकारी के मुताबिक महिला पूनम पांडे का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है और पति के साथ विवाद के चलते वह काफी समय से मां के पास ही रह रही है। शनिवार की दोपहर को पूनम पांडे अपनी बेटी के साथ घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान आरोपी काले रंग की हुड्डी टीशर्ट पहन कर आया और पहले दो से तीन मिनट उसने दोनों से बातें की। उसके बाद वह कुछ दूरी पर गया और पिस्तौल लोड कर दोबारा आया। उसने आते ही गोली चला दी। पहली गोली उसने पूनम की बेटी पर चलाई, लेकिन वह बाल-बाल बच गई और घर के अंदर दाखिल हो गई।
इसी दौरान आरोपी ने घर के बाहर बैठी अपनी सास पूनम के सिर में गोली मारी दी जिससे वह वहीं ढेर हो गई। आरोपी ने दोबारा घर के अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन पूनम की बेटी ने आरोपी से खुद का बचाव कर दरवाजा बंद कर लिया। शोर की आवाज सुन आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए तो आरोपी वहां से फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने पुलिस को फोन किया। इतने में पिछली गली में रहने वाला पड़ोसी हरविंदर आया तो उसने तुरंत गाड़ी निकाल कर पूनम को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?
एसीपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि हत्या की वारदात पूनम के दामाद ने की है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है आरोपी अभी फरार है। जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक महिला पूनम पांडे का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है और पति के साथ विवाद के चलते वह काफी समय से मां के पास ही रह रही है। शनिवार की दोपहर को पूनम पांडे अपनी बेटी के साथ घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान आरोपी काले रंग की हुड्डी टीशर्ट पहन कर आया और पहले दो से तीन मिनट उसने दोनों से बातें की। उसके बाद वह कुछ दूरी पर गया और पिस्तौल लोड कर दोबारा आया। उसने आते ही गोली चला दी। पहली गोली उसने पूनम की बेटी पर चलाई, लेकिन वह बाल-बाल बच गई और घर के अंदर दाखिल हो गई।
इसी दौरान आरोपी ने घर के बाहर बैठी अपनी सास पूनम के सिर में गोली मारी दी जिससे वह वहीं ढेर हो गई। आरोपी ने दोबारा घर के अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन पूनम की बेटी ने आरोपी से खुद का बचाव कर दरवाजा बंद कर लिया। शोर की आवाज सुन आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए तो आरोपी वहां से फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने पुलिस को फोन किया। इतने में पिछली गली में रहने वाला पड़ोसी हरविंदर आया तो उसने तुरंत गाड़ी निकाल कर पूनम को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?
एसीपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि हत्या की वारदात पूनम के दामाद ने की है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है आरोपी अभी फरार है। जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।