{"_id":"69464eed189c9bbc6c052ed1","slug":"murder-in-shahkot-man-working-at-scrap-shop-shot-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"शाहकोट में सनसनीखेज वारदात: कबाड़ी की दुकान पर काम कर रहे युवक को मारी गोली, दो बच्चों का पिता था","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
शाहकोट में सनसनीखेज वारदात: कबाड़ी की दुकान पर काम कर रहे युवक को मारी गोली, दो बच्चों का पिता था
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:56 PM IST
सार
संदीप कबाड़ी की दुकान पर काम करता था। वह दुकान से बाहर बाथरूम करने गया, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके पास आकर नजदीक से उसे गोली मार दी।
विज्ञापन
मृतक संदीप
- फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर में लगातार फायरिंग की घटनाओं से दहशत का माहौल बना हुआ है। शाहकोट में कबाड़ी की दुकान पर काम करने वाले युवक की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 33 वर्षीय संदीप कुमार, निवासी मोहल्ला धोड़ियां, शाहकोट के रूप में हुई है। संदीप दो बच्चों का पिता था और पिछले कई वर्षों से जिंदर कबाड़ी की दुकान पर काम कर रहा था।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, संदीप रोजाना की तरह शाम को दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान जब वह दुकान से बाहर बाथरूम करने गया, तभी एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और नजदीक से गोली चला दी। गोली संदीप की गर्दन से आर-पार हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में संदीप को सरकारी अस्पताल शाहकोट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी शाहकोट सुखपाल सिंह और थाना प्रभारी बलविंदर सिंह भुल्लर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक खाली खोल बरामद किया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।