{"_id":"69462f3de506cc999d01816d","slug":"murder-in-hoshiarpur-man-coming-to-resolve-domestic-dispute-was-murdered-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"होशियारपुर में फिर कत्ल: घरेलू विवाद हल करवाने आ रहे युवक की हत्या, आरोपियों ने सिर पर मारे तेजधार हथियार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
होशियारपुर में फिर कत्ल: घरेलू विवाद हल करवाने आ रहे युवक की हत्या, आरोपियों ने सिर पर मारे तेजधार हथियार
संवाद न्यूज एजेंसी, होशियारपुर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:54 AM IST
सार
डीएसपी देवदत्त शर्मा ने बताया कि यह घरेलू झगड़ा था जिसे छुड़वाने के लिए आरोपी की बेटी, उसका पति व उसका दोस्त अजय संधू पहुंचे थे। इस बीच झगड़ा बढ़ गया और आरोपियों ने तेजधार हथियारों के साथ अजय संधू के सिर पर हथियारों से वार कर दिया।
विज्ञापन
जांच करते पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
होशियारपुर में लगातार तीसरे दिन फिर कत्ल हुआ है। मामला मोहल्ला कमालपुर का है जहां मां-बेटे के झगड़े को सुलझाने के लिए बेटी, उसका पति और दोस्त अजय संधू के साथ पहुंची।
करण बाली, उसके बेटे नितिन बाली, उसकी पत्नी मीना बाली समेत 4 से 5 अन्य युवकों ने उनके साथ हाथापाई की। आरोप है कि इस दौरान तेजधार हथियारों से हमला कर अजय संधू को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। अजय संधू को करीब स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी देवदत्त शर्मा ने बताया कि यह घरेलू झगड़ा था जिसे छुड़वाने के लिए आरोपी की बेटी, उसका पति व उसका दोस्त अजय संधू पहुंचे थे। इस बीच झगड़ा बढ़ गया और आरोपियों ने तेजधार हथियारों के साथ अजय संधू के सिर पर हथियारों से वार कर दिया। जब तक अजय को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी माैत हो गई थी।
Trending Videos
करण बाली, उसके बेटे नितिन बाली, उसकी पत्नी मीना बाली समेत 4 से 5 अन्य युवकों ने उनके साथ हाथापाई की। आरोप है कि इस दौरान तेजधार हथियारों से हमला कर अजय संधू को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। अजय संधू को करीब स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसपी देवदत्त शर्मा ने बताया कि यह घरेलू झगड़ा था जिसे छुड़वाने के लिए आरोपी की बेटी, उसका पति व उसका दोस्त अजय संधू पहुंचे थे। इस बीच झगड़ा बढ़ गया और आरोपियों ने तेजधार हथियारों के साथ अजय संधू के सिर पर हथियारों से वार कर दिया। जब तक अजय को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी माैत हो गई थी।