सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Sewerage workers attacked with intention of robbery late night in Abohar

Abohar: अबोहर में देर रात सीवरेज कर्मचारियों पर लूट की नीयत से हमला, मजदूर घायल

संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 20 Dec 2025 02:07 PM IST
सार

बिहार निवासी अब्दुल ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ वाटर वर्क्स में रहता है और सुपर सक्शन मशीनों से सीवरेज की सफाई का कार्य करता है।

विज्ञापन
Sewerage workers attacked with intention of robbery late night in Abohar
घायल - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अबोहर में सीवरेज व्यवस्था सुधारने में जुटे सीवरेज कर्मचारियों पर बीती रात असामाजिक तत्वों ने लूट की नीयत से हमला कर दिया। हमलावरों ने एक मजदूर से मोबाइल फोन व नकदी छीन ली। जब मजदूर ने विरोध किया तो उस पर कापे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल मजदूर ने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी है।
Trending Videos

 
सूचना मिलने पर पीसीआर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मूल रूप से बिहार निवासी अब्दुल ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ वाटर वर्क्स में रहता है और सुपर सक्शन मशीनों से सीवरेज की सफाई का कार्य करता है। यह कार्य रात के समय किया जाता है, क्योंकि दिन में ट्रैफिक अधिक रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अब्दुल ने बताया कि बीती रात जब वे सीवरेज सफाई के लिए मशीन लेकर पहुंचे और सड़क पर बैरिकेड लगाने लगे तो वहां बैरिकेड नहीं मिला। जब वे आसपास बैरिकेड तलाश रहे थे, तभी चार युवक आए और उसके एक साथी के साथ मारपीट कर पैसे छीनने लगे।

जब उसने अपने साथी को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और नकदी भी मांगने लगे। रुपये देने से इनकार करने पर एक हमलावर ने कापे से हमला कर दिया। बचाव में हाथ आगे करने पर उसकी हथेली कट गई। शोर मचाने पर हमलावर लूटपाट कर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed