सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   father with folded hands, pleaded with police: "My son is gone, but please save other people's children

पुलिस को हाथ जोड़कर पिता बोला: मेरा बेटा तो गया, दूसरों के बच्चों को बचा लो; गैंगवार में मारा गया था दीपांशु

संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Sat, 20 Dec 2025 01:43 PM IST
सार

पिता से बताया कि दीपांशु शनिवार को घर से शिमला दोस्तों के साथ घूमने की बात कहकर गया था। दो दिन पहले दीपांशु ने अपनी माता को फ़ोन भी किया था और कहा था मैं शुक्रवार को आ जाऊंगा। हमने कल तक उसका इंतजार किया, लेकिन कल उसको गोली लगने की सूचना मिली।

विज्ञापन
father with folded hands, pleaded with police: "My son is gone, but please save other people's children
जांच करती पुलिस - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रोहतक के रिटोली में हुई गैंगवार में मारे गए महराणा निवासी दीपांशु के पिता सोमबीर भावुक हो गए। उन्होंने डीसीपी क्राइम अमित दहिया के सामने हाथ जोड़कर कहा कि सर मेरा बेटा तो चला गया, लेकिन गांव के दूसरे बेटों को बचा लीजिये। गांव में माहौल ठीक नहीं हैं और गांव में कई बैठके होती हैं, जहां पर गांव के बच्चों को बरगलाने का काम किया जाता है। 20 साल से कम उम्र के बच्चों को बहकाया जा रहा हैं। यदि प्रशासन गंभीर हो जाए तो गांव का उद्धार हो जाएगा। कुछ क्रिमिनल तरह के लोग बच्चों को प्यार से बोलकर घर से लें जाते हैं। पता नहीं क्या लोभ लालच दिया जाता हैं कि बच्चों से काम निकलवा देते हैं। प्रशासन कम से कम मेरे गांव को बचाये। मेरा लड़का गया, लेकिन किसी और का ना जाए।

Trending Videos


पिता बोले दीपांशु के भाऊ गैंग से जुड़ने की नहीं जानकारी
दीपांशु के पिता ने बताया कि उनको नहीं पता कि वह कब भाऊ गैंग से जुडा। वह केवल पढ़ाई करता था। इस समय गाय के सरकारी स्कूल से बारहवी कार रहा था। जब भी वह शाम को ड्यूटी से आते थे तो वह घर पर ही मिलता था।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुराने केस का भी एक साल बाद पता लगा
पिता ने बताया कि उनको दीपांशु पर केस के बारे में एक साल बाद पता लगा था। उसमें भी जब भी उसकी पेशी पर होती थी तो वह शादी में जाने की बात कहकर झूठ बोलकर जाता था। उसके साथी ही उसे लेकर जाते थे। जब उनको दीपांशु के गलत रास्ते पर पड़ने के बारे में पता चला तो उसे समझाया गया। उसने कहा कि आगे से वह ये काम नहीं करेगा।

शनिवार को घर से शिमला घूमने जाने की कहकर गया था दीपांशु
पिता से बताया कि दीपांशु शनिवार को घर से शिमला दोस्तों के साथ घूमने की बात कहकर गया था। दो दिन पहले दीपांशु ने अपनी माता को फ़ोन भी किया था और कहा था मैं शुक्रवार को आ जाऊंगा। हमने कल तक उसका इंतजार किया, लेकिन कल उसको गोली लगने की सूचना मिली। गांव के रिंकू ने बताया कि उसका एक्सीडेंट हुआ हैं, लेकिन बाद मैं आता चला कि गोली लगी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed