{"_id":"6946549c124771a9ab02bf37","slug":"tension-due-to-suicide-of-youth-in-jalandhar-west-constituency-uproar-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: वेस्ट हलके में युवक की आत्महत्या से तनाव, पार्षद पति पर हमले के आरोपों को लेकर हंगामा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jalandhar: वेस्ट हलके में युवक की आत्महत्या से तनाव, पार्षद पति पर हमले के आरोपों को लेकर हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:19 PM IST
सार
सुदेश भगत ने दावा किया कि उन्हें और उनके परिवार को मृतक युवक के पिता वरिंदर कुमार उर्फ सोनू और उसके परिवार से जान का खतरा है। उन्होंने बताया कि करीब दो साल पहले युवक की उनकी बेटी से मंगनी हुई थी, लेकिन बाद में विवाद बढ़ गया। उनका कहना है कि इस पूरे मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
विज्ञापन
माैके पर जमा लोग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर वेस्ट हलके में एक युवक की आत्महत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस मामले को लेकर कुछ दिन पहले मृतक युवक के परिजनों द्वारा धरना भी लगाया गया था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पार्षद रूपा भगत के पति सुदेश भगत ने मृतक युवक के पिता पर तेजधार हथियार से हमला किया। इसके बाद मोहल्ले में हंगामा शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एसएचओ मोहन लाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने स्थिति को काबू में लाते हुए दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की।
इस बीच पार्षद पति सुदेश भगत ने कहा कि मामले में कानून अपना काम कर रहा है और धरने के दौरान भी उनके परिवार को धमकियां दी गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी उन पर हमला किया गया, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में एक व्यक्ति को हाथ में तलवार लेकर हमला करने के लिए दौड़ते हुए देखा जा सकता है।
सुदेश भगत ने दावा किया कि उन्हें और उनके परिवार को मृतक युवक के पिता वरिंदर कुमार उर्फ सोनू और उसके परिवार से जान का खतरा है। उन्होंने बताया कि करीब दो साल पहले युवक की उनकी बेटी से मंगनी हुई थी, लेकिन बाद में विवाद बढ़ गया। उनका कहना है कि इस पूरे मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। आरोप है कि विवाद के बाद लड़की ने युवक को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया था। दोनों पक्ष उनके पास पहुंचे थे, लेकिन लड़की के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया और युवक पर नशे का सेवन करने के आरोप लगाए। इसी विवाद के बाद युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान और उपलब्ध सबूतों के आधार पर मामले में बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर रही है।
Trending Videos
इस बीच पार्षद पति सुदेश भगत ने कहा कि मामले में कानून अपना काम कर रहा है और धरने के दौरान भी उनके परिवार को धमकियां दी गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी उन पर हमला किया गया, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में एक व्यक्ति को हाथ में तलवार लेकर हमला करने के लिए दौड़ते हुए देखा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुदेश भगत ने दावा किया कि उन्हें और उनके परिवार को मृतक युवक के पिता वरिंदर कुमार उर्फ सोनू और उसके परिवार से जान का खतरा है। उन्होंने बताया कि करीब दो साल पहले युवक की उनकी बेटी से मंगनी हुई थी, लेकिन बाद में विवाद बढ़ गया। उनका कहना है कि इस पूरे मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। आरोप है कि विवाद के बाद लड़की ने युवक को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया था। दोनों पक्ष उनके पास पहुंचे थे, लेकिन लड़की के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया और युवक पर नशे का सेवन करने के आरोप लगाए। इसी विवाद के बाद युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान और उपलब्ध सबूतों के आधार पर मामले में बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर रही है।