{"_id":"694663b34313168afc09c54d","slug":"accused-arrested-with-fake-indian-currency-notes-worth-rs-52-000-in-moga-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moga: 52 हजार के नकली भारतीय नोटों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, बोलेरो कैंपर गाड़ी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moga: 52 हजार के नकली भारतीय नोटों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, बोलेरो कैंपर गाड़ी बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:22 PM IST
सार
आरोपी के पास से 500 रुपये के 104 नकली नोट बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत 52,000 रुपये है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना सिटी-1 मोगा में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मोगा पुलिस ने नकली नोटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 52 हजार रुपये मूल्य के नकली भारतीय नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से सफेद रंग की बोलेरो कैंपर गाड़ी नंबर PB10-FV-7950 भी जब्त की है।
थाना सिटी-1 मोगा के एसएचओ वरुण कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि गुरदीप सिंह उर्फ सोनू, निवासी कोट ईसे खां कबाड़ का काम करता है। वह अक्सर अपने पास भारी मात्रा में नकली भारतीय नोट रखता है और सफेद रंग की बोलेरो कैंपर गाड़ी में घूमता है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएसआई सतनाम सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने दिल्ली कॉलोनी के गेट के पास नाकाबंदी की। इस दौरान आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ सोनू को उसकी बोलेरो कैंपर गाड़ी सहित काबू कर लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 500 रुपये के 104 नकली नोट बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत 52,000 रुपये है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना सिटी-1 मोगा में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि नकली नोट आरोपी स्वयं बनाता था या किसी अन्य व्यक्ति से लेकर आता था। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Trending Videos
थाना सिटी-1 मोगा के एसएचओ वरुण कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि गुरदीप सिंह उर्फ सोनू, निवासी कोट ईसे खां कबाड़ का काम करता है। वह अक्सर अपने पास भारी मात्रा में नकली भारतीय नोट रखता है और सफेद रंग की बोलेरो कैंपर गाड़ी में घूमता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएसआई सतनाम सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने दिल्ली कॉलोनी के गेट के पास नाकाबंदी की। इस दौरान आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ सोनू को उसकी बोलेरो कैंपर गाड़ी सहित काबू कर लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 500 रुपये के 104 नकली नोट बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत 52,000 रुपये है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना सिटी-1 मोगा में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि नकली नोट आरोपी स्वयं बनाता था या किसी अन्य व्यक्ति से लेकर आता था। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।