सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   auto problem

Noida News: बिना मीटर सड़कों पर दौड़ रहे सात हजार से ज्यादा ऑटो कर रहे मनमानी

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 09:51 PM IST
विज्ञापन
auto problem
विज्ञापन
- चालकों का आरोप- बिना मीटर के भी परिवहन विभाग ऑटो की फिटनेस प्रक्रिया पूरी कर देता है
Trending Videos


माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। सड़कों पर दौड़ रहे 7 हजार से अधिक ऑटो बिना मीटर के सवारियों को ढो रहे हैं। लेकिन विभाग का ध्यान इन पर लंबे समय से नहीं गया है। अहम है कि आखिर इन ऑटो की फिटनेस बिना मीटर लगे ही हो जाती है या फिर ऐसे ऑटो किराये का मीटर लेकर वाहनों का फिटनेस कराने के बाद मीटर हटा देते हैं और मनमाना किराया वसूलते हैं।

एक अनुमान के मुताबिक शहर में संचालित करीब 17,788 ऑटो में से लगभग 7 हजार में मीटर ही नहीं लगे हैं। ऐसा तब है, जब सड़क पर दौड़ रहे ऑटो में मीटर लगना अनिवार्य है। चालकों का आरोप है कि बिना मीटर के भी परिवहन विभाग ऑटो की फिटनेस प्रक्रिया पूरी कर देता है। बता दें, कई बार चालक ऑटो की फिटनेस प्रक्रिया पूरी कराने के बाद मीटर उतार देते हैं। ऐसे में मीटर न होने से वह खासकर विपरीत मौसम व स्थिति के दौरान शासन द्वारा तय किराये से दो से तीन गुना ज्यादा किराया वसूलते हैं। वहीं जिले के परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जिले के सभी ऑटो में मीटर लगा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन

शहर की ऑटो एसोसिएशन के मुताबिक, जिले में करीब सात हजार से अधिक ऑटो बिना मीटर के ही संचालित हो रहे हैं। नियमों के मुताबिक ऑटो का फिटनेस तब ही कराया जा सकता है, जब उसमें मीटर हो। तो ऐसे में जिले के इन सात हजार से अधिक ऑटो की फिटनेस कैसे हुई। नोएडा सीएनजी ऑटो चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश गुर्जर ने बताया कि अभी केवल 50 प्रतिशत ऑटो में ही मीटर लगे हैं। जल्द ही सभी ऑटो में इसे लगाने का प्लान भी बनाया जा रहा है। वहीं नोएडा ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल बाबू ने बताया कि एनसीआर परमिट के दो हजार ऑटो समेत कुछ ही ऑटो में अभी मीटर लगाए गए हैं। लेकिन मीटर नहीं होने से ऑटो चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं।


दो साल पहले दिया गया डीएम का निर्देश भी पड़ा फीका : बीते मई में तत्कालीन जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सभी ऑटो में मीटर की अनिवार्यता तय करने का आदेश दिए थे। निर्देश जारी हुए एक वर्ष होने को है। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। शहर में संचालित ज्यादातर ऑटो साझा सवारियां बैठाते हैं। इनमें तय नियम से अधिक सवारियां बैठाई जाती हैं। ---
सभी ऑटो में मीटर लगाना अनिवार्य है, इसके लिए लगातार प्रवर्तन दल की टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाती है। -डॉ उदित नारायण पांडेय, एआरटीओ प्रवर्तन, गौतमबुद्ध नगर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article