लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Black paint done in the name of Chief Minister Yogi, two arrested including SP leader

मुख्यमंत्री योगी के नाम पर किया काला पेंट, सपा नेता समेत दो गिरफ्तार

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 29 Sep 2021 08:12 PM IST
Black paint done in the name of Chief Minister Yogi, two arrested including SP leader
दादरी। सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री, सांसद व विधायक के नाम पर काला पेंट करने के मामले में बुधवार तड़के समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष दीपक नागर समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सम्राट मिहिर भोज कॉलेज में प्रतिमा स्थल पर बाहरी लोगों के आने पर रोक लगाकर पुलिस और प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) को तैनात कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर के नाम पर काला पेंट कर दिया गया था। मामले में गुर्जर विद्या सभा के सचिव रामचंद्र वर्मा ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ दादरी कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराई थी। काला पेंट लगाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर सादुल्लापुर निवासी दीपक नागर और गांव फूलपुर निवासी विक्रांत टाइगर को दादरी के गांव बढ़पुरा की पुलिया से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। वीडियो के आधार पर कुछ धाराएं और बढ़ाई जा सकती हैं।

वहीं, कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पंवार का कहना है कि परिसर में बाहरी लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। जिस छात्र के पास कॉलेज का पहचान पत्र होगा, उसे की प्रवेश दिया जाएगा। कॉलेज परिसर में भी किसी को प्रतिमा के पास नहीं जाने नहीं दिया जाएगा।
दतावली गांव में लगाया सम्राट का बोर्ड
दतावली गांव के प्राइमरी स्कूल के नजदीक बुधवार को ग्रामीणों ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के नाम का बोर्ड लगा दिया। गांव पल्ला की ओर से आने वाले मुख्य मार्ग पर गांव में घुसते ही तस्वीर के साथ बोर्ड लगाया गया है। इस मौके पर ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर नारेबाजी की और गांवों में बोर्ड लगाने के लिए जन जागरूक अभियान चलाने की अपील की।
नोएडा एयरपोर्ट का नाम करें गुर्जर सम्राट मिहिर भोज
अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र भाटी ने बताया कि भाजपा नेताओं ने गुर्जर शब्द पर काला पेंट लगाकर बड़ी गलती की थी। अब दोबारा से अंधेरे में गुर्जर शब्द लिखकर उससे भी बड़ी गलती की है। यह कार्य पूरे सम्मान के साथ होना चाहिए था। इस कृत्य के लिए मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं को गुर्जर समाज से माफी मांगनी चाहिए। गुर्जर विद्या सभा के कार्यक्रम को भाजपा ने हाईजैक कर लिया था। हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के नाम पर नोएडा एयरपोर्ट का नाम रखें। अब 2 अक्तूबर को होने वाली गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति की बैठक में रणनीति तय की जाएगी।
24 घंटे में कार्रवाई नहीं तो आंदोलन करेगी करणी सेना
पश्चिमी यूपी राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष करण सिंह के अनुसार, पदाधिकारियों ने एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि रात में शिलापट्ट पर जातिसूचक शब्द लिखकर मुख्यमंत्री के नाम पर काला पेंट कर दिया गया। साथ ही, सोशल मीडिया पर एक जाति विशेष पर छींटाकशी तक की गई जिन लोगों ने यह घिनौनी हरकत की है, उन्हें नामजद कर कानूनी कार्रवाई की जाए। अगर 24 घंटे में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो राजपूत करणी सेना आंदोलन करेगी।
विज्ञापन
शाम को दी जमानत, फिर दोबारा से बुलाया थाने
दीपक नागर ने बताया कि ईकोटेक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर दादरी पुलिस को सौंपा था। बुधवार दोपहर सूरजपुर स्थित पुलिस कार्यालय से शांति भंग की धारा में जमानत दी गई थी। शाम को दोबारा से पुलिस ने थाने पर बुला लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed