{"_id":"697092f7d048c1cb230e3733","slug":"canter-truck-driver-arrested-after-car-crash-kills-teen-in-noida-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida Accident: भंगेल एलिवेटेड रोड पर हादसे में आरोपी चालक गिरफ्तार, ट्रक से टकराई थी जगुआर, छात्रा की गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida Accident: भंगेल एलिवेटेड रोड पर हादसे में आरोपी चालक गिरफ्तार, ट्रक से टकराई थी जगुआर, छात्रा की गई जान
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 21 Jan 2026 02:19 PM IST
विज्ञापन
सार
कार सवार युवकों की पहचान 18 वर्षीय आयुष भाटी निवासी सेक्टर-47, नील पवार निवासी सेक्टर-50 और अंश निवासी सेक्टर-49 के रूप में हुई है। युवती जिसकी की मौत हुई है उसकी पहचान 19 वर्षीय फलक अहमद के रूप में हुई है। चारों स्कूल व कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
भंगेल एलिवेटेड रोड पर मंगलवार तड़के तेज रफ्तार जगुआर कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार युवती की मौत हो गई। तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि चारों पढ़ाई के लिए रात में सेक्टर-76 स्थित लाइब्रेरी जाते थे। वापसी के दौरान हादसा हुआ। सेक्टर-49 थाना पुलिस ने इस मामले में ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है।
Trending Videos
एडीसीपी नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि कार सवार युवकों की पहचान 18 वर्षीय आयुष भाटी निवासी सेक्टर-47, नील पवार निवासी सेक्टर-50 और अंश निवासी सेक्टर-49 के रूप में हुई है। युवती जिसकी की मौत हुई है उसकी पहचान 19 वर्षीय फलक अहमद के रूप में हुई है। चारों स्कूल व कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं। कार भंगेल की ओर से एलिवेटेड रोड होते हुए अगाहपुर की दिशा में जा रही थी। इसी दौरान कार चालक ने आगे चल रहे एक कैंटर ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से कार सीधे कैंटर से टकरा गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल नजदीक के अस्पताल भिजवाया। शुरुआती इलाज के दौरान ही फलक की हालत गंभीर हो गई और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल आयुष , नील और अंश को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के अस्पतालों में रेफर किया गया है। तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक फलक 12वीं पास करने के बाद आगे लॉ-कॉलेज में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी। यह पता चला है कि कार नील चला रहा था। दुर्घटनाग्रस्त कार नील पवार के पिता सुशांत पवार की है। वह कारोबारी हैं। नील पवार के बारे में बताया जा रहा है कि वह खेलों में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुका है।
हादसे की यह वजह मान रही पुलिस
थाना सेक्टर-49 पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार और ओवरटेक करने की कोशिश हादसे की मुख्य वजह हो सकती है। पुलिस का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल सकेगा। मौके से कैंटर ट्रक चालक फरार हो गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। आस-पाय लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।