सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Changes will be seen in the format of board copies

Noida News: बोर्ड की कॉपियों के फॉर्मेट में दिखेगा बदलाव

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 31 Dec 2025 07:35 PM IST
विज्ञापन
Changes will be seen in the format of board copies
विज्ञापन
- जनवरी के तीसरे सप्ताह में 3.50 लाख कापियां लाई जाएंगी
Trending Videos

- सेक्टर 12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में रखी जाएंगी कॉपी
नंबर
22,773 विद्यार्थी पंजीकृत हैं हाईस्कूल परीक्षा में
20,947 विद्यार्थी पंजीकृत हैं इंटरमीडिएट परीक्षा में


माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की साढ़े तीन लाख उत्तर पुस्तिकाएं जनवरी के तीसरे सप्ताह में सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में पहुंचा दी जाएंगी। उत्तर पुस्तिकाएं कड़ी सुरक्षा में रखी जाएंगी। कोडिंग युक्त उत्तर पुस्तिकाएं जनवरी के चौथे सप्ताह में केंद्रों पर भेजी जाएंगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में इस बार 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव करते हुए वर्षों से चल रहे चौड़ाई वाले पैटर्न को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। अब परीक्षार्थियों को लंबाई वाली कॉपियां मिलेंगी। जिससे लिखने के लिए अधिक स्थान मिलेगा और लिखावट भी पेज के अनुरूप अधिक साफ-सुथरी दिखेगी। विभाग के मुताबिक, लेआउट में बदलाव नकल रोकने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। नई कॉपियों की संरचना ऐसी होगी कि उनकी अदला-बदली लगभग असंभव हो जाएगी। इससे नकल माफिया पर बड़ा प्रहार होगा और परीक्षाओं की पारदर्शिता और सुरक्षा दोनों बढ़ेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कॉपियों की पहचान इस तरह तैयार की गई है कि किसी भी स्तर पर गलत कॉपी बदलने की कोशिश तुरंत पकड़ी जा सके। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी से शुरु होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 42,674 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 22,597 छात्र और 20,350 छात्राएं हैं। इनमें हाईस्कूल में 22,773 और इंटरमीडिएट में 20,947 छात्र पंजीकृत हैं। नकलविहीन परीक्षा कराए जाने के लिए शासन स्तर से लेकर स्कूल स्तर तक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। केंद्रों की सूची फाइनल होने के बाद कापियां और प्रश्न पत्र पहुंचने हैं। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखा जा रहा है। परीक्षा केंद्रों से लेकर कापियां और प्रश्न-पत्र रखे जाने वाले केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed