सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Dangerous stunt by three cars outside a college in Greater Noida

UP: ग्रेटर नोएडा में कॉलेज के बाहर तीन कारों से खतरनाक स्टंट, भाजपा झंडा लगी गाड़ी भी शामिल

अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा Published by: विजय पुंडीर Updated Sun, 29 Jun 2025 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार

बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर रील के रूप में अपलोड किया गया है। बैकग्राउंड में तेज म्यूजिक और एक लोकप्रिय गाना भी लगाया गया है। जिससे यह रील अधिक वायरल हो सके।

Dangerous stunt by three cars outside a college in Greater Noida
कारों से खतरनाक स्टंट - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज के बाहर तीन कारों से स्टंट का खतरनाक वीडियो सामने आया है। शुक्रवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें युवा चालक सड़क पर तेजी से कार चलाते हुए जानलेवा स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में खास बात यह है कि एक ब्रेजा कार पर भाजपा का झंडा लगा हुआ साफ दिखाई दे रहा है। 

loader
Trending Videos


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रेजा कार का चालक तेज रफ्तार में ओवरटेक करता है और फिर अचानक ब्रेक लगाकर वाहन को रोकता है। इसी दौरान ब्रेजा में सवार एक युवक खिड़की से बाहर निकलकर हाथ लहराता हुआ दिखता है। दूसरी कार जो बलेनो है। उसमें बैठा एक युवक खिड़की से डंडा बाहर निकालकर लहराता हुआ नजर आता है। तीसरी कार को चालक जिगजैग तरीके से सड़क पर चला रहा है, जिससे अन्य वाहन चालकों की जान को खतरे में डाला गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर रील के रूप में अपलोड किया गया है। बैकग्राउंड में तेज म्यूजिक और एक लोकप्रिय गाना भी लगाया गया है। जिससे यह रील अधिक वायरल हो सके। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।  

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि वीडियो में नजर आ रही गाड़ियों की नंबर प्लेट के आधार पर वाहनों की पहचान की जा रही है। जल्द ही संबंधित चालकों के खिलाफ चालान और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह स्टंट न केवल सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है। बल्कि आम लोगों की जान के साथ सीधा खिलवाड़ है। युवाओं से अपील की है कि इस तरह के स्टंट से परहेज करें और सड़कों को रेस ट्रैक न बनाएं। इससे न केवल उनकी जान खतरे में पड़ती है, बल्कि दूसरों की भी जिंदगी खतरे में आ सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed