{"_id":"69761b85694497c6180e1def","slug":"eight-league-matches-and-one-quarter-final-match-added-to-the-excitement-grnoida-news-c-23-1-lko1064-86201-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: आठ लीग और एक क्वार्टर फाइनल मुकाबले ने बढ़ाया रोमांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: आठ लीग और एक क्वार्टर फाइनल मुकाबले ने बढ़ाया रोमांच
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्रेनो वेस्ट स्थित बीएलएस वर्ल्ड स्कूल में चल रही तीन दिवसीय अंडर-14 अंतर-सोसाइटी फुटबॉल चैंपियनशिप में रविवार को दूसरे दिन आठ लीग मैच और एक क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। इस दौरान दर्शकों में खासा उत्साह दिखा।
सोमवार को सेमीफाइनल व फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे। पहला लीग मैच ला रेसिडेंशिया और महागुनपुरम के बीच खेला गया। ला रेसिडेंशिया ने 4-0 गोल से जीत हासिल की। दूसरे मैच में पंचशील ग्रीन्स-2 ने गुलशन बेलिना-2 को 2-0 गोल, तीसरे मैच में सोसाइटी 105 नोएडा ने एसकेए ग्रीन आर्च को 3-0 गोल, चौथे मैच में स्टेलर जीवन ने सुपरटेक इकोविलेज-3 को 1-0 गोल, पांचवें मैच सुपरटेक इकोविलेज-3 (टीम-2) ने गौड़ गार्डन (टीम-2) को 3–2 गोल से हराया।
छठे मैच में एटीएस हैप्पी ट्रेल्स सोसाइटी ने सुपरटेक इकोविलेज-2 को 2-1 गोल, सातवें मैच में इरोस संपूरम ने सेक्टर-47 नोएडा सोसाइटी को 4-0 गोल, आठवें मैच में सुपरटेक केपटाउन (टीम-2) ने विक्ट्री वन अमारा को 1-0 गोल से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में सोसाइटी 105 नोएडा ने स्टेलर जीवन को 2-0 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। स्कूल की प्रधानाचार्य सुषमा पूनिया व खेल निदेशक रितु चौधरी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
Trending Videos
सोमवार को सेमीफाइनल व फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे। पहला लीग मैच ला रेसिडेंशिया और महागुनपुरम के बीच खेला गया। ला रेसिडेंशिया ने 4-0 गोल से जीत हासिल की। दूसरे मैच में पंचशील ग्रीन्स-2 ने गुलशन बेलिना-2 को 2-0 गोल, तीसरे मैच में सोसाइटी 105 नोएडा ने एसकेए ग्रीन आर्च को 3-0 गोल, चौथे मैच में स्टेलर जीवन ने सुपरटेक इकोविलेज-3 को 1-0 गोल, पांचवें मैच सुपरटेक इकोविलेज-3 (टीम-2) ने गौड़ गार्डन (टीम-2) को 3–2 गोल से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
छठे मैच में एटीएस हैप्पी ट्रेल्स सोसाइटी ने सुपरटेक इकोविलेज-2 को 2-1 गोल, सातवें मैच में इरोस संपूरम ने सेक्टर-47 नोएडा सोसाइटी को 4-0 गोल, आठवें मैच में सुपरटेक केपटाउन (टीम-2) ने विक्ट्री वन अमारा को 1-0 गोल से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में सोसाइटी 105 नोएडा ने स्टेलर जीवन को 2-0 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। स्कूल की प्रधानाचार्य सुषमा पूनिया व खेल निदेशक रितु चौधरी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।