{"_id":"696279137c63f03bb601c484","slug":"electric-theft-grnoida-news-c-23-1-lko1064-84901-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: डूब क्षेत्र में मीटर लगाकर दी जा रही चोरी की बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: डूब क्षेत्र में मीटर लगाकर दी जा रही चोरी की बिजली
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
डूब क्षेत्र में मीटर लगाकर दी जा रही चोरी की बिजली
- कुलेसरा और सुथ्याना गांव के डूब क्षेत्र में फिर सक्रिय बिजली माफिया
- 15 रुपये प्रति यूनिट या 1500 रुपये प्रति माह के दर से वसूला जा रहा बिल
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। कुलेसरा और सुथ्याना गांव के डूब क्षेत्र में बिजली माफिया फिर सक्रिय हो गए हैं। वो घरों में मीटर लगाकर बिजली आपूर्ति कर रहे है, लेकिन बिजली एनपीसीएल के ट्रांसफॉर्मर से चोरी की जा रही है। जबकि बिल माफिया वसूल रहे हैं। हर घर से 15 रुपये प्रति यूनिट या 1500 रुपये प्रति माह की दर से बिल वसूला जा रहा है। आरोप है कि शिकायत के बाद भी एनपीसीएल कार्रवाई नहीं कर रहा है। अब एक बार फिर बालाजी समिति ने एनपीसीएल के अफसरों से शिकायत की है।
ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा, सुथ्याना, जलपुरा, हल्दौनी, अलीवर्दीपुर, लखनावली गांव में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में बड़ी संख्या में कॉलोनी बस चुकी हैं। अभी भी कॉलोनी काटने का सिलसिला जारी है। वहां पर बिजली कनेक्शन देने पर रोक है। बिजली कनेक्शन को लेकर डूब क्षेत्र में रहने वाले लोग आंदोलन कर रहे हैं। हाईकोर्ट में भी मामला विचाराधीन है। इस बीच डूब क्षेत्र में बिजली माफिया सक्रिय हैं। जो एनपीसीएल के ट्रांसफाॅर्मर से बिजली चोरी कर घरों में आपूर्ति दे रहे हैं। उसके बदले बिल की भी वसूली हो रही है। इसकी शिकायत श्री बालाजाी समिति ने डीएम के साथ ही एनपीसीएल में इसकी शिकायत की है। आरोप है कि हनुमान मंदिर के पास कॉलोनी के 300 घरों में चोरी की बिजली दी जा रही है। आपूर्ति के बदले 15 रुपये प्रति यूनिट या 1500 रुपये मासिक बिल लिया जा रहा है। बकायदा घरों में मीटर भी लगाए गए है। आरोप है कि जिन लोगों ने चोरी की बिजली की शिकायत की थी, उनको कनेक्शन नहीं दिए गए है।
7000 रुपये शुल्क पर मीटर व केबिल अपना : आरोप है कि अगर किसी को कनेक्शन चाहिए तो निवासी को 7000 रुपये का शुल्क देना होगा। उसके बाद बिजली मीटर और केबिल निवासी को स्वयं खरीदकर लगाना होगा। बिजली माफिया केवल एनपीसीएल की लाइन से केबिल जुड़वाकर घर में बिजली आपूर्ति शुरू कराने का काम कर रहे हैं। उसका भी हर माह बिल लिया जा रहा है।
नकदी में लिया जाता है बिजली बिल : आरोप है कि बिजली माफिया बिजली बिल का भुगतान केवल नकदी में लेते है। किसी को ऑनलाइन भुगतान करने की अनुमति नहीं है। साथ ही माह पूरा होने के साथ ही बिल जमा करना जरूरी है। जो सीधा संपर्क करता है, उसी को कनेक्शन दिया जाता है।
शिकायत मिली है। एनपीसीएल की टीम मामले की जांच कर रही है। साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी चोरी की बिजली घरों में आपूर्ति करने का काम नहीं करने दिया जाएगा। -मनोज कुमार झा, प्रवक्ता एनपीसीएल
- कुलेसरा और सुथ्याना गांव के डूब क्षेत्र में फिर सक्रिय बिजली माफिया
- 15 रुपये प्रति यूनिट या 1500 रुपये प्रति माह के दर से वसूला जा रहा बिल
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। कुलेसरा और सुथ्याना गांव के डूब क्षेत्र में बिजली माफिया फिर सक्रिय हो गए हैं। वो घरों में मीटर लगाकर बिजली आपूर्ति कर रहे है, लेकिन बिजली एनपीसीएल के ट्रांसफॉर्मर से चोरी की जा रही है। जबकि बिल माफिया वसूल रहे हैं। हर घर से 15 रुपये प्रति यूनिट या 1500 रुपये प्रति माह की दर से बिल वसूला जा रहा है। आरोप है कि शिकायत के बाद भी एनपीसीएल कार्रवाई नहीं कर रहा है। अब एक बार फिर बालाजी समिति ने एनपीसीएल के अफसरों से शिकायत की है।
ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा, सुथ्याना, जलपुरा, हल्दौनी, अलीवर्दीपुर, लखनावली गांव में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में बड़ी संख्या में कॉलोनी बस चुकी हैं। अभी भी कॉलोनी काटने का सिलसिला जारी है। वहां पर बिजली कनेक्शन देने पर रोक है। बिजली कनेक्शन को लेकर डूब क्षेत्र में रहने वाले लोग आंदोलन कर रहे हैं। हाईकोर्ट में भी मामला विचाराधीन है। इस बीच डूब क्षेत्र में बिजली माफिया सक्रिय हैं। जो एनपीसीएल के ट्रांसफाॅर्मर से बिजली चोरी कर घरों में आपूर्ति दे रहे हैं। उसके बदले बिल की भी वसूली हो रही है। इसकी शिकायत श्री बालाजाी समिति ने डीएम के साथ ही एनपीसीएल में इसकी शिकायत की है। आरोप है कि हनुमान मंदिर के पास कॉलोनी के 300 घरों में चोरी की बिजली दी जा रही है। आपूर्ति के बदले 15 रुपये प्रति यूनिट या 1500 रुपये मासिक बिल लिया जा रहा है। बकायदा घरों में मीटर भी लगाए गए है। आरोप है कि जिन लोगों ने चोरी की बिजली की शिकायत की थी, उनको कनेक्शन नहीं दिए गए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
7000 रुपये शुल्क पर मीटर व केबिल अपना : आरोप है कि अगर किसी को कनेक्शन चाहिए तो निवासी को 7000 रुपये का शुल्क देना होगा। उसके बाद बिजली मीटर और केबिल निवासी को स्वयं खरीदकर लगाना होगा। बिजली माफिया केवल एनपीसीएल की लाइन से केबिल जुड़वाकर घर में बिजली आपूर्ति शुरू कराने का काम कर रहे हैं। उसका भी हर माह बिल लिया जा रहा है।
नकदी में लिया जाता है बिजली बिल : आरोप है कि बिजली माफिया बिजली बिल का भुगतान केवल नकदी में लेते है। किसी को ऑनलाइन भुगतान करने की अनुमति नहीं है। साथ ही माह पूरा होने के साथ ही बिल जमा करना जरूरी है। जो सीधा संपर्क करता है, उसी को कनेक्शन दिया जाता है।
शिकायत मिली है। एनपीसीएल की टीम मामले की जांच कर रही है। साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी चोरी की बिजली घरों में आपूर्ति करने का काम नहीं करने दिया जाएगा। -मनोज कुमार झा, प्रवक्ता एनपीसीएल