{"_id":"68c5dce67bd32898750460cd","slug":"employees-are-angry-due-to-the-cutoff-of-regularization-being-2018-na-news-c-240-1-shld1006-109550-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: नियमितीकरण की कटऑफ 2018 करने से कर्मचारियों में रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: नियमितीकरण की कटऑफ 2018 करने से कर्मचारियों में रोष
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:36 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
भीमताल (नैनीताल)। उत्तराखंड सरकार की ओर से संविदा, वर्कचार्ज, दैनिक कर्मियों के सेवा नियमितीकरण के लिए कटऑफ 2018 किए जाने से कुमाऊं विवि के संविदा और दैनिक कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की है। परिसर के संविदा, दैनिक कर्मचारियों ने बैठक आयोजित कर शासन के शीर्ष अधिकारियों की समिति की संस्तुति पर नाराजगी जाहिर की। वरिष्ठ संविदा कर्मी मुकेश डालाकोटी ने बताया कि वर्तमान में कुमाऊं विवि में संविदा कर्मी वर्ष 2009 से नियमितीकरण के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार 2008 के कार्मिकों को ही नियमित करेगी तो इससे कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से नियमितीकरण के लिए कटऑफ संशोधन की मांग की है। बैठक में आनंद रैखोला, कृष्णा पालीवाल, रमेश तिवाड़ी, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, अदिति रौतेला, पूनम आर्या, मनोज पलड़िया, अनीता खोलिया, राजू वाल्मीकि, पुष्कर ढैला, दीपक बिष्ट, त्रिभुवन सुयाल आदि मौजूद रहे। संवाद

Trending Videos
उन्होंने कहा कि सरकार 2008 के कार्मिकों को ही नियमित करेगी तो इससे कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से नियमितीकरण के लिए कटऑफ संशोधन की मांग की है। बैठक में आनंद रैखोला, कृष्णा पालीवाल, रमेश तिवाड़ी, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, अदिति रौतेला, पूनम आर्या, मनोज पलड़िया, अनीता खोलिया, राजू वाल्मीकि, पुष्कर ढैला, दीपक बिष्ट, त्रिभुवन सुयाल आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन