सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   First EV reservation station opens on 130 Meter Road

Noida News: 130 मीटर रोड पर पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Fri, 23 Jan 2026 10:03 PM IST
विज्ञापन
First EV reservation station opens on 130 Meter Road
विज्ञापन
-दादरी विधायक ने किया शुभारंभ, कहा-लोगों को होगी आसानी
Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। शहर की पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्टे सोसाइटी के पास एनपीसीएल का ईवी चार्जिंग स्टेशन शुक्रवार को शुरू हो गया। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने फीता काटकर स्टेशन का शुभारंभ किया। यहां पर एक साथ 5 वाहन चार्ज हो सकेंगे। साथ ही स्टेशन के अंदर ही वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। यह 130 मीटर रोड पर पहला सार्वजनिक ईवी स्टेशन है।

ग्रेटर नोएडा में अभी एक्सपो मार्ट, सिटी पार्क और शारदा विश्वविद्यालय के पास ईवी चार्जिंग स्टेशन बने हैं, लेकिन वहां वाहनों को सड़क पर खड़ा किया जाता है। अब तिलपता के पास भी 120 व 60 किलोवाट क्षमता का चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गया है। जो क्षेत्रफल के हिसाब से जिले का सबसे बड़ा स्टेशन भी है। शुभारंभ करने के बाद दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि यह काफी अच्छी पहल है। इस समय ईवी वाहनों का ही जमाना है। यह सराहनीय काम है। आसपास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। एनपीसीएल की तरफ से सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कॉमर्शियल प्रवीण गोयल, जीएम मेधना दोसी और डीजीएम निखिल गर्ग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

विधायक से सड़क व स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग
ईवी चार्जिंग स्टेशन के पास सड़क का कुछ हिस्सा टूटा हुआ है। इससे वाहन चालकों को दिक्कत होगी। कंपनी ने दादरी विधायक से सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है। साथ ही स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए भी पत्र दिया है। जिस पर विधायक ने समाधान का आश्वासन दिया है।
--------------

तिलपता से बस को चार्ज करने के लिए परी चौक की तरफ जाना पड़ता था। जो करीब 27 किमी होता है। इसमें समय भी काफी लगता है। अब दो किमी के अंदर ही बस को चार्ज कर सकेंगे। प्राधिकरण को भी ईवी स्टेशनों की सुविधा देनी चाहिए।- अनित त्यागी, सुपरवाइजर, ट्रांसपोर्ट कंपनी

एनपीसीएल को ईवी स्टेशन के लिए जमीन की जरूरत थी। उन्होंने जमीन उपलब्ध कराई है। यहां चार्जिंग स्टेशन बनने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इससे समय और पैसे दोनों बचेंगे। सामने वाली टूटी सड़क की मरम्मत भी करवानी चाहिए। - सुदेश भाटी, तिलपता, निवासी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed