{"_id":"6973e62365aa49f82f0c1757","slug":"maharashtra-kesari-lead-3-2-against-haryana-thunders-at-the-halfway-stage-grnoida-news-c-1-1-noi1019-3875705-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: महाराष्ट्र केसरी हाफवे स्टेज पर हरियाणा थंडर्स के खिलाफ 3-2 से आगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: महाराष्ट्र केसरी हाफवे स्टेज पर हरियाणा थंडर्स के खिलाफ 3-2 से आगे
विज्ञापन
विज्ञापन
-फोटो
- सुसाकी ने एक्सपोजर मूव्स के जरिये महज 85 सेकंड में फॉल से मुकाबला जीतकर हरियाणा दिलाई बढ़त, अभी तक अपराजित है हरियाणा थंडर्स
माई सिटी रिपेार्टर
नोएडा। प्रो रेसलिंग लीग के में शुक्रवार को महाराष्ट्र केसरी ने हाफवे स्टेज तक हरियाणा थंडर्स के खिलाफ 3–2 की मामूली बढ़त बना ली। अपराजित हरियाणा थंडर्स और तालिका में शीर्ष स्थान की ओर अग्रसर महाराष्ट्र केसरी के बीच शुरुआती पांच मुकाबलों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। जहां तेज रफ्तार कुश्ती और रणनीतिक दांव-पेच ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
नोएडा के सेक्टर 21ए के इंडोर स्टेडियम में आयोजित लीग के मैच नंबर 10 में हरियाणा थंडर्स ने 53 किग्रा महिला वर्ग में कप्तान युई सुसाकी के दमदार प्रदर्शन के साथ शानदार शुरुआत की। पूर्व ओलंपिक चैंपियन सुसाकी ने शुरुआती क्षणों से ही दबदबा कायम रखते हुए लगातार टेकडाउन और एक्सपोजर मूव्स के जरिये महज 85 सेकंड में फॉल से मुकाबला जीतकर हरियाणा को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद 74 किग्रा पुरुष वर्ग में परविंदर ने पावर मिनट का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए निर्णायक टेकडाउन और टर्न सीक्वेंस लगाया और मुकाबला अपने नाम कर हरियाणा की बढ़त 2-0 कर दी। इसके बाद महाराष्ट्र केसरी ने शानदार वापसी की। 125 किग्रा हैवीवेट वर्ग में टीम कप्तान रॉबर्ट बारान ने रणनीतिक कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए पैसिविटी कॉल्स का फायदा उठाया और अंतिम चरण में सटीक आक्रमण के दम पर अनिरुद्ध गुलिया को 7-3 से हराकर महाराष्ट्र का खाता खोला। 62 किग्रा महिला वर्ग में दुदोवा बिल्याना झिवकोवा ने अनुशासित और संयमित खेल दिखाते हुए इरीना कोलियादेंको के आक्रमण को प्रभावी ढंग से रोका और दूसरे पीरियड में अहम टेकडाउन लगाकर मुकाबला जीत लिया, जिससे स्कोर 2-2 से बराबर हो गया।
57 किग्रा महिला वर्ग में महाराष्ट्र केसरी ने पहली बार बढ़त हासिल की। मनीषा भानवाला ने नेहा सांगवान के खिलाफ बेहद करीबी और रोमांचक मुकाबले में दूसरे पीरियड में निर्णायक टेकडाउन किया और पावर मिनट में धैर्य बनाए रखते हुए 7-6 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही महाराष्ट्र केसरी हाफवे स्टेज पर 3-2 से आगे हो गया।
Trending Videos
- सुसाकी ने एक्सपोजर मूव्स के जरिये महज 85 सेकंड में फॉल से मुकाबला जीतकर हरियाणा दिलाई बढ़त, अभी तक अपराजित है हरियाणा थंडर्स
माई सिटी रिपेार्टर
नोएडा। प्रो रेसलिंग लीग के में शुक्रवार को महाराष्ट्र केसरी ने हाफवे स्टेज तक हरियाणा थंडर्स के खिलाफ 3–2 की मामूली बढ़त बना ली। अपराजित हरियाणा थंडर्स और तालिका में शीर्ष स्थान की ओर अग्रसर महाराष्ट्र केसरी के बीच शुरुआती पांच मुकाबलों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। जहां तेज रफ्तार कुश्ती और रणनीतिक दांव-पेच ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
नोएडा के सेक्टर 21ए के इंडोर स्टेडियम में आयोजित लीग के मैच नंबर 10 में हरियाणा थंडर्स ने 53 किग्रा महिला वर्ग में कप्तान युई सुसाकी के दमदार प्रदर्शन के साथ शानदार शुरुआत की। पूर्व ओलंपिक चैंपियन सुसाकी ने शुरुआती क्षणों से ही दबदबा कायम रखते हुए लगातार टेकडाउन और एक्सपोजर मूव्स के जरिये महज 85 सेकंड में फॉल से मुकाबला जीतकर हरियाणा को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद 74 किग्रा पुरुष वर्ग में परविंदर ने पावर मिनट का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए निर्णायक टेकडाउन और टर्न सीक्वेंस लगाया और मुकाबला अपने नाम कर हरियाणा की बढ़त 2-0 कर दी। इसके बाद महाराष्ट्र केसरी ने शानदार वापसी की। 125 किग्रा हैवीवेट वर्ग में टीम कप्तान रॉबर्ट बारान ने रणनीतिक कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए पैसिविटी कॉल्स का फायदा उठाया और अंतिम चरण में सटीक आक्रमण के दम पर अनिरुद्ध गुलिया को 7-3 से हराकर महाराष्ट्र का खाता खोला। 62 किग्रा महिला वर्ग में दुदोवा बिल्याना झिवकोवा ने अनुशासित और संयमित खेल दिखाते हुए इरीना कोलियादेंको के आक्रमण को प्रभावी ढंग से रोका और दूसरे पीरियड में अहम टेकडाउन लगाकर मुकाबला जीत लिया, जिससे स्कोर 2-2 से बराबर हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
57 किग्रा महिला वर्ग में महाराष्ट्र केसरी ने पहली बार बढ़त हासिल की। मनीषा भानवाला ने नेहा सांगवान के खिलाफ बेहद करीबी और रोमांचक मुकाबले में दूसरे पीरियड में निर्णायक टेकडाउन किया और पावर मिनट में धैर्य बनाए रखते हुए 7-6 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही महाराष्ट्र केसरी हाफवे स्टेज पर 3-2 से आगे हो गया।