छात्र के दोस्त का बड़ा खुलासा: उदित ने गलती पर जुर्माना भरा, हॉस्टल के कर्मचारियों ने पीटा; दो हिरासत में
ग्रेटर नोएडा में बीटेक छात्र उदित की आत्महत्या के मामले में दोस्त ने हॉस्टल प्रबंधन से जुड़े कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दोस्त ने कहा कि हॉस्टल प्रबंधन के कर्मचारियों ने उदित पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए जुर्माना लगाने की बात कही।
विस्तार
ईजेड स्टे हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र व मृतक युवक के दोस्त का कहना है कि उदित सोनी उसका दोस्त था। वह करीब 9 बजे से पहले ही हॉस्टल गए थे। हॉस्टल में बाहर से वापस आने का समय रात 10 बजे तक का है। सभी लोग खाना खाने के लिए जा रहा थे।
ड्रिंक पर भरा जुर्माना
इसी दौरान हॉस्टल प्रबंधन से जुड़े कर्मचारियों की ओर से कहा गया कि उन्होंने ड्रिंक कर रखी है। इसलिए जुर्माना देना होगा। इसके बाद उदित ने 10 हजार रुपये का जुर्माना भर दिया। साथ ही उदित के पिता को फोन कर दिया।
'हॉस्टल के कर्मचारियों से हुई थी हाथापाई'
आरोप है कि छात्र के ऊपर इसी दौरान हॉस्टल में मौजूद प्रबंधन से जुड़े कुछ लोगों ने उदित से हाथापाई करने के साथ पाइप से मारा। इस बात से वह आहत हो गया। उसने चिल्लाते हुए कहा कि आजतक उसके पिता ने हाथ नहीं उठाया। सीधा ऊपरी मंजिल पर जाकर रात करीब 10 बजे आत्महत्या कर ली थी।
आत्महत्या के बाद छात्रों का हंगामा
जानकारी होने के बाद हॉ़स्टल के अन्य छात्रों ने हंगामा किया। इससे नाराज होने के बाद ही अन्य छात्रों ने हंगामा किया और बसों में तोड़फोड़ की। मृतक छात्र ने घटना से पहले ह़ॉस्टल में रहने वाले एक दोस्त को भी जन्मदिन की बधाई थी। इस कारण सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन एकदम से वह ऐसा कर लेगा। किसी को नहीं पता था।
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
वहीं एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में दो व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। हॉस्टल की बस के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखे गए है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: B.Tech छात्र की आत्महत्या पर बवाल: हॉस्टल में देर रात छात्रों का हंगामा, बसों में तोड़फोड़; प्रबंधन पर आरोप