{"_id":"68c5d49f48d223067e0e000f","slug":"friendship-on-facebook-then-fraud-of-rs-2640-lakh-in-the-name-of-business-na-news-c-194-1-son1002-134308-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: फेसबुक पर दोस्ती, फिर बिजनेस के नाम पर 26.40 लाख की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: फेसबुक पर दोस्ती, फिर बिजनेस के नाम पर 26.40 लाख की ठगी
विज्ञापन

विज्ञापन
सोनभद्र। फेसबुक पर दोस्ती कर एक महिला ने राॅबर्ट्सगंज निवासी युवक से इंटरनेशनल बिजनेस का झांसा देकर 26.40 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की तहरीर पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
राॅबर्ट्सगंज के मां विंध्यवासिनी अपार्टमेंट प्रभापुरम निवासी श्रीकांत ने बताया कि गत 27 जून को फेसबुक पर अनन्निका राय नाम की महिला से जान-पहचान हुई। महिला ने मोबाइल नंबर देकर व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू की और इंटरनेशनल बिजनेस में 10-15 फीसदी मासिक लाभ का लालच दिया।
दबाव बनाकर उसने पीड़ित से 8 जुलाई को एक एप डाउनलोड कराया और विभिन्न खातों में पैसा ट्रांसफर कराने लगी। श्रीकांत के मुताबिक 9 जुलाई से 1 सितंबर तक पत्नी कविता भारती और अपने खातों से करीब 26.40 लाख रुपये महिला व उसके सहयोगियों के खातों में ट्रांसफर किए गए। केवल एक बार 8700 रुपये लौटाए गए।
बाद में महिला ने खाता फ्रीज होने का हवाला देकर और तीन लाख रुपये मांगे और मना करने पर संपर्क तोड़ लिया। पीड़ित ने बताया कि महिला अब नया मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रही है। तहरीर के साथ बैंक स्टेटमेंट और यूपीआई विवरण भी संलग्न किए गए हैं। कोतवाल गोपालजी गुप्ता ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Trending Videos
राॅबर्ट्सगंज के मां विंध्यवासिनी अपार्टमेंट प्रभापुरम निवासी श्रीकांत ने बताया कि गत 27 जून को फेसबुक पर अनन्निका राय नाम की महिला से जान-पहचान हुई। महिला ने मोबाइल नंबर देकर व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू की और इंटरनेशनल बिजनेस में 10-15 फीसदी मासिक लाभ का लालच दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दबाव बनाकर उसने पीड़ित से 8 जुलाई को एक एप डाउनलोड कराया और विभिन्न खातों में पैसा ट्रांसफर कराने लगी। श्रीकांत के मुताबिक 9 जुलाई से 1 सितंबर तक पत्नी कविता भारती और अपने खातों से करीब 26.40 लाख रुपये महिला व उसके सहयोगियों के खातों में ट्रांसफर किए गए। केवल एक बार 8700 रुपये लौटाए गए।
बाद में महिला ने खाता फ्रीज होने का हवाला देकर और तीन लाख रुपये मांगे और मना करने पर संपर्क तोड़ लिया। पीड़ित ने बताया कि महिला अब नया मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रही है। तहरीर के साथ बैंक स्टेटमेंट और यूपीआई विवरण भी संलग्न किए गए हैं। कोतवाल गोपालजी गुप्ता ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।