{"_id":"690914d3af70c49c1401f92a","slug":"if-justice-is-not-served-we-will-leave-our-home-the-entire-family-is-in-panic-after-the-brothers-murder-na-news-c-410-1-yam1001-166-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: न्याय नहीं मिला तो छोड़ देंगे घर... भाई की हत्या के बाद दहशत में पूरा परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Noida News: न्याय नहीं मिला तो छोड़ देंगे घर... भाई की हत्या के बाद दहशत में पूरा परिवार
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                आगरा। एत्माद्दौला क्षेत्र में नुनिहाई लिंक रोड पर जमीन विवाद में भाई की बेरहमी से पिटाई से मौत के बाद अब मृतक के परिवार का दर्द और बढ़ गया है। थाना एत्माद्दौला पुलिस पर आरोप है कि शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया, बल्कि नामजद आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। पीड़ित परिवार अब न्याय की आस छोड़ पलायन की तैयारी में है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
मृतक बाइक मैकेनिक राजेंद्र सिंह कुशवाहा के बेटे आकाश कुशवाहा और अमित कुशवाह ने बताया कि उसने रविवार को ताऊ साहब सिंह, उनके बेटों विजय प्रताप, जनक और प्रमोद के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि मगर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार दूबे ने नहीं तो एफआईआर की कॉपी दी और नहीं रिसीविंग। आकाश ने सोमवार को करीब 15 बार थाना प्रभारी को फोन किया, लेकिन उन्होंने एक भी कॉल रिसीव नहीं किया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
चारों आरोपी घर पर खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि पुलिस चुप्पी साधे बैठी है। परिवार का आरोप है कि पुलिस और आरोपियों के बीच मिलीभगत है। पीड़ितों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे घर छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे। घटना शनिवार देर रात 1200 वर्ग गज जमीन पर पार्किंग के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में साहब सिंह और उनके बेटों ने राजेंद्र कुशवाहा के घर जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी। गंभीर हालत में राजेंद्र को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी सुबह तड़के 4 बजे करीब मौत हो गई। रविवार रात पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घर में मातम पसरा है, बच्चे और पत्नी उर्मिला का रो-रोकर बुरा हाल है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
कैसे चुकेगा कर्ज...कैसे होंगी बहनों की शादी
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
राजेंद्र की मौत ने केवल एक जान नहीं छीनी, बल्कि एक पूरे परिवार का सहारा भी छीन लिया। 1200 वर्ग गज जमीन पर पार्किंग के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ झगड़ा अब बेटियों की जिंदगी पर भारी पड़ गया है। मृतक की पत्नी उर्मिला देवी और बड़े बेटे अमित ने बताया कि बड़ी बहन प्रियंका की शादी के लिए एक इंजीनियर लड़का तय किया गया था। शादी की तैयारियों के लिए घर के जेवर गिरवी रखे और रिश्तेदारों से पैसे उधार लिए गए थे। राजेंद्र दुकान पर 5 लाख रुपए का लोन लेने की योजना बना रहे थे ताकि बेटी की शादी धूमधाम से कर सकें।
लेकिन पिता की मौत ने सब कुछ उजाड़ दिया। अब परिवार के सामने सवाल है कर्ज कैसे चुकाएं और तीनों बेटियों के हाथ पीले कैसे करें? उर्मिला बार-बार बेहोश हो जाती हैं। होश आने पर बच्चों को सीने से लगाकर रोने लगती हैं। हम तो लुट गए...अब कौन करेगा हमारी बेटियों की शादी। तुम यहां मत रहना, साहब सिंह तुम्हें नहीं छोड़ेगा। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राजेंद्र की हृदय घात से मौत हुई है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                मृतक बाइक मैकेनिक राजेंद्र सिंह कुशवाहा के बेटे आकाश कुशवाहा और अमित कुशवाह ने बताया कि उसने रविवार को ताऊ साहब सिंह, उनके बेटों विजय प्रताप, जनक और प्रमोद के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि मगर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार दूबे ने नहीं तो एफआईआर की कॉपी दी और नहीं रिसीविंग। आकाश ने सोमवार को करीब 15 बार थाना प्रभारी को फोन किया, लेकिन उन्होंने एक भी कॉल रिसीव नहीं किया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            चारों आरोपी घर पर खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि पुलिस चुप्पी साधे बैठी है। परिवार का आरोप है कि पुलिस और आरोपियों के बीच मिलीभगत है। पीड़ितों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे घर छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे। घटना शनिवार देर रात 1200 वर्ग गज जमीन पर पार्किंग के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में साहब सिंह और उनके बेटों ने राजेंद्र कुशवाहा के घर जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी। गंभीर हालत में राजेंद्र को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी सुबह तड़के 4 बजे करीब मौत हो गई। रविवार रात पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घर में मातम पसरा है, बच्चे और पत्नी उर्मिला का रो-रोकर बुरा हाल है।
कैसे चुकेगा कर्ज...कैसे होंगी बहनों की शादी
राजेंद्र की मौत ने केवल एक जान नहीं छीनी, बल्कि एक पूरे परिवार का सहारा भी छीन लिया। 1200 वर्ग गज जमीन पर पार्किंग के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ झगड़ा अब बेटियों की जिंदगी पर भारी पड़ गया है। मृतक की पत्नी उर्मिला देवी और बड़े बेटे अमित ने बताया कि बड़ी बहन प्रियंका की शादी के लिए एक इंजीनियर लड़का तय किया गया था। शादी की तैयारियों के लिए घर के जेवर गिरवी रखे और रिश्तेदारों से पैसे उधार लिए गए थे। राजेंद्र दुकान पर 5 लाख रुपए का लोन लेने की योजना बना रहे थे ताकि बेटी की शादी धूमधाम से कर सकें।
लेकिन पिता की मौत ने सब कुछ उजाड़ दिया। अब परिवार के सामने सवाल है कर्ज कैसे चुकाएं और तीनों बेटियों के हाथ पीले कैसे करें? उर्मिला बार-बार बेहोश हो जाती हैं। होश आने पर बच्चों को सीने से लगाकर रोने लगती हैं। हम तो लुट गए...अब कौन करेगा हमारी बेटियों की शादी। तुम यहां मत रहना, साहब सिंह तुम्हें नहीं छोड़ेगा। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राजेंद्र की हृदय घात से मौत हुई है।