सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   If justice is not served, we will leave our home... The entire family is in panic after the brother's murder.

Noida News: न्याय नहीं मिला तो छोड़ देंगे घर... भाई की हत्या के बाद दहशत में पूरा परिवार

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Tue, 04 Nov 2025 02:17 AM IST
विज्ञापन
If justice is not served, we will leave our home... The entire family is in panic after the brother's murder.
विज्ञापन
आगरा। एत्माद्दौला क्षेत्र में नुनिहाई लिंक रोड पर जमीन विवाद में भाई की बेरहमी से पिटाई से मौत के बाद अब मृतक के परिवार का दर्द और बढ़ गया है। थाना एत्माद्दौला पुलिस पर आरोप है कि शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया, बल्कि नामजद आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। पीड़ित परिवार अब न्याय की आस छोड़ पलायन की तैयारी में है।
Trending Videos


मृतक बाइक मैकेनिक राजेंद्र सिंह कुशवाहा के बेटे आकाश कुशवाहा और अमित कुशवाह ने बताया कि उसने रविवार को ताऊ साहब सिंह, उनके बेटों विजय प्रताप, जनक और प्रमोद के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि मगर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार दूबे ने नहीं तो एफआईआर की कॉपी दी और नहीं रिसीविंग। आकाश ने सोमवार को करीब 15 बार थाना प्रभारी को फोन किया, लेकिन उन्होंने एक भी कॉल रिसीव नहीं किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

चारों आरोपी घर पर खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि पुलिस चुप्पी साधे बैठी है। परिवार का आरोप है कि पुलिस और आरोपियों के बीच मिलीभगत है। पीड़ितों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे घर छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे। घटना शनिवार देर रात 1200 वर्ग गज जमीन पर पार्किंग के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में साहब सिंह और उनके बेटों ने राजेंद्र कुशवाहा के घर जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी। गंभीर हालत में राजेंद्र को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी सुबह तड़के 4 बजे करीब मौत हो गई। रविवार रात पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घर में मातम पसरा है, बच्चे और पत्नी उर्मिला का रो-रोकर बुरा हाल है।





कैसे चुकेगा कर्ज...कैसे होंगी बहनों की शादी

राजेंद्र की मौत ने केवल एक जान नहीं छीनी, बल्कि एक पूरे परिवार का सहारा भी छीन लिया। 1200 वर्ग गज जमीन पर पार्किंग के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ झगड़ा अब बेटियों की जिंदगी पर भारी पड़ गया है। मृतक की पत्नी उर्मिला देवी और बड़े बेटे अमित ने बताया कि बड़ी बहन प्रियंका की शादी के लिए एक इंजीनियर लड़का तय किया गया था। शादी की तैयारियों के लिए घर के जेवर गिरवी रखे और रिश्तेदारों से पैसे उधार लिए गए थे। राजेंद्र दुकान पर 5 लाख रुपए का लोन लेने की योजना बना रहे थे ताकि बेटी की शादी धूमधाम से कर सकें।
लेकिन पिता की मौत ने सब कुछ उजाड़ दिया। अब परिवार के सामने सवाल है कर्ज कैसे चुकाएं और तीनों बेटियों के हाथ पीले कैसे करें? उर्मिला बार-बार बेहोश हो जाती हैं। होश आने पर बच्चों को सीने से लगाकर रोने लगती हैं। हम तो लुट गए...अब कौन करेगा हमारी बेटियों की शादी। तुम यहां मत रहना, साहब सिंह तुम्हें नहीं छोड़ेगा। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राजेंद्र की हृदय घात से मौत हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed