{"_id":"690914fc3496d4ff2003e4a6","slug":"the-parties-were-troubled-throughout-the-day-due-to-the-banama-server-being-down-na-news-c-25-1-agr1035-907971-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: बैनामा सर्वर ठप होने से दिन भर परेशान रहे पक्षकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Noida News: बैनामा सर्वर ठप होने से दिन भर परेशान रहे पक्षकार
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                आगरा। सदर तहसील स्थित निबंधन भवन में सोमवार को ऑनलाइन सर्वर ठप होने से दिन भर बैनामा पंजीकरण के लिए पक्षकार परेशान रहे। उन्हें 4 से 5 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। शाम करीब 4 बजे सर्वर शुरू हुआ, लेकिन दिन में बड़ी संख्या में क्रेता और विक्रेता ऑनलाइन आवेदन तक नहीं कर पाए। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
ऑनलाइन आवेदन के बाद ही ऑनलाइन बैनामा पंजीकरण होता है। सहायक महानिरीक्षक निबंधन योगेश कुमार ने बताया कि सर्वर की धीमी गति के संबंध में शासन को बताया है। पक्षकारों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए सर्वर को अपडेट कराया जाएगा। सदर तहसील बार एसोसिएशन महासचिव अरविंद दुबे ने बताया कि पिछले 15 दिनों से सर्वर में लगातार दिक्कत आ रही है। अधिवक्ताओं में कार्य प्रभावित होने से रोष है। लोगों को एक दस्तावेज पंजीकृत कराने के लिए कई दिन चक्कर काटने पड़ रहे हैं। ऑनलाइन सर्वर ठीक नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
एत्मादपुर में खुला ई-स्टांप बिक्री केंद्र
- ई स्टांप प्रदाता कंपनी स्टॉक होल्डिंग का नया केंद्र सोमवार को एत्मादपुर में खुला। उप महानिरीक्षक निबंधन दीनानाथ वर्मा ने उदघाटन किया। सहायक महानिरीक्षक निबंधन योगेश कुमार ने बताया कि 10 से 500 रुपये के ई-स्टांप तत्काल उपलब्ध हो जाएंगे। कोर्ट फीस, ई-स्टांप शुल्क के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। यह ई-गवर्नेंस की पहल को मजबूत करेगा। इस दौरान मयंक सक्सेना, शिवम यादव आदि मौजूद रहे।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                ऑनलाइन आवेदन के बाद ही ऑनलाइन बैनामा पंजीकरण होता है। सहायक महानिरीक्षक निबंधन योगेश कुमार ने बताया कि सर्वर की धीमी गति के संबंध में शासन को बताया है। पक्षकारों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए सर्वर को अपडेट कराया जाएगा। सदर तहसील बार एसोसिएशन महासचिव अरविंद दुबे ने बताया कि पिछले 15 दिनों से सर्वर में लगातार दिक्कत आ रही है। अधिवक्ताओं में कार्य प्रभावित होने से रोष है। लोगों को एक दस्तावेज पंजीकृत कराने के लिए कई दिन चक्कर काटने पड़ रहे हैं। ऑनलाइन सर्वर ठीक नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            एत्मादपुर में खुला ई-स्टांप बिक्री केंद्र
- ई स्टांप प्रदाता कंपनी स्टॉक होल्डिंग का नया केंद्र सोमवार को एत्मादपुर में खुला। उप महानिरीक्षक निबंधन दीनानाथ वर्मा ने उदघाटन किया। सहायक महानिरीक्षक निबंधन योगेश कुमार ने बताया कि 10 से 500 रुपये के ई-स्टांप तत्काल उपलब्ध हो जाएंगे। कोर्ट फीस, ई-स्टांप शुल्क के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। यह ई-गवर्नेंस की पहल को मजबूत करेगा। इस दौरान मयंक सक्सेना, शिवम यादव आदि मौजूद रहे।