{"_id":"662a69de69152b2e5706f217","slug":"jee-grnoida-news-c-1-gnd1002-1633599-2024-04-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: जेईई मेन में 500 से ज्यादा छात्रों ने हासिल की रैंक, एडवांस में बैठेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: जेईई मेन में 500 से ज्यादा छात्रों ने हासिल की रैंक, एडवांस में बैठेंगे
विज्ञापन

विज्ञापन
जेईई मेन में 500 से ज्यादा छात्रों ने हासिल की रैंक, एडवांस में बैठेंगे
- भव्या की आई 132 रैंक
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई मेंस सेशन-2 में जिले के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। करीब 500 से ज्यादा छात्रों ने जेईई एडवांस के लिए क्वॉलिफाई किया है। भव्य तिवारी की 132 रैंक, अर्जुन अविनाश शिंदे की 286, अरमान चौधरी की 423, ईशान जैन की 406 रैंक आई है। अब यह छात्र एडवांस की तैयारी में जुट गए हैं।
इसके अलावा इसमें आराध्या गोयल 771, तनीश अग्रवाल 1212, अंकित मित्तल 1336, अमन गुप्ता 1645, शांतनु 1793, शुभम महेश बंसल 1933, सक्षम सिंह 2129, आयुष्मान मनोहर 2301, वंश गौतम 2348 ने रैंक हासिल की हैं। वहीं, जेईई मेंस की प्रस्तुति के आधार पर छात्रों के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में दाखिला लेना आसान हो गया है।
9 वीं कक्षा से शुरू की तैयारी
सेक्टर-78 एसोटेक सोसायटी निवासी भव्य तिवारी की132 वीं रैंक आई है। उन्हाेंने 9 वीं कक्षा से ही जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी। उनके पिता अशोक तिवारी व्यवसायी और मां विमला तिवारी गृहिणी है। जेईई में बेहतर प्रदर्शन के लिए भव्य तिवारी ने नियमित रूप से टेस्ट दिए ताकि कमियों को दूर किया जा सके।
आईआईटी बॉम्बे से करना चाहते हैं कंप्यूटर साइंस
सेक्टर- 119 में निवासी अर्जुन अविनाश की 286वीं रैंक आई है। वह आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस से बीटेक करना चाहते हैं। एलकॉन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले अर्जुन ने इस बार 12वीं की परीक्षा दी है। 10 वीं में उनके 97.84 प्रतिशत अंक आए थे। अर्जुन ने बताया कि वह रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते हैं। ज्यादा से ज्यादा सवाल हल करते हैं।
-- -- -- -- -- -
अब आईआईटी में दाखिला लक्ष्य
सेक्टर- 75 निवासी अरमान चौधरी की 423 वीं रैंक आई है। अब एडवांस की तैयारी में जुट गए हैं। दिल्ली के बीआर इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहे अरमान ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है। उनके 10वीं में 97.2 आए थे। अरमान ने बताया कि वह आईआईटी में दाखिला लेना चाहते हैं, इसकी तैयारी में लगे हुए हैं। उनको उम्मीद है कि वह एडवांस में भी बेहतर करेंगे। पिता संजय चौधरी जनरल मैनेजर है और मां ममता गृहिणी है।
कानव की आई 334 वीं रैंक
इंदिरापुरम निवासी कानव चौधरी सेक्टर- 62 से कोचिंग ले रहे हैं। इनकी 334 रैंक आई है। स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे कानव ने 12वीकी परीक्षा दी है। उन्होंने 9 वीं कक्षा से कोचिंग शुरू कर दी थी। नियमित रूप से 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते हैं, ताकि बेहतर रिजल्ट मिल सकें। उनके 10वीं में 99.8 प्रतिशत अंक आए थे। वह आईआईटी दिल्ली से कंम्पयूटर विज्ञान से बीटेक करना चाहते हैं। उनके पिता विनोद कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

Trending Videos
- भव्या की आई 132 रैंक
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई मेंस सेशन-2 में जिले के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। करीब 500 से ज्यादा छात्रों ने जेईई एडवांस के लिए क्वॉलिफाई किया है। भव्य तिवारी की 132 रैंक, अर्जुन अविनाश शिंदे की 286, अरमान चौधरी की 423, ईशान जैन की 406 रैंक आई है। अब यह छात्र एडवांस की तैयारी में जुट गए हैं।
इसके अलावा इसमें आराध्या गोयल 771, तनीश अग्रवाल 1212, अंकित मित्तल 1336, अमन गुप्ता 1645, शांतनु 1793, शुभम महेश बंसल 1933, सक्षम सिंह 2129, आयुष्मान मनोहर 2301, वंश गौतम 2348 ने रैंक हासिल की हैं। वहीं, जेईई मेंस की प्रस्तुति के आधार पर छात्रों के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में दाखिला लेना आसान हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
9 वीं कक्षा से शुरू की तैयारी
सेक्टर-78 एसोटेक सोसायटी निवासी भव्य तिवारी की132 वीं रैंक आई है। उन्हाेंने 9 वीं कक्षा से ही जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी। उनके पिता अशोक तिवारी व्यवसायी और मां विमला तिवारी गृहिणी है। जेईई में बेहतर प्रदर्शन के लिए भव्य तिवारी ने नियमित रूप से टेस्ट दिए ताकि कमियों को दूर किया जा सके।
आईआईटी बॉम्बे से करना चाहते हैं कंप्यूटर साइंस
सेक्टर- 119 में निवासी अर्जुन अविनाश की 286वीं रैंक आई है। वह आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस से बीटेक करना चाहते हैं। एलकॉन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले अर्जुन ने इस बार 12वीं की परीक्षा दी है। 10 वीं में उनके 97.84 प्रतिशत अंक आए थे। अर्जुन ने बताया कि वह रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते हैं। ज्यादा से ज्यादा सवाल हल करते हैं।
अब आईआईटी में दाखिला लक्ष्य
सेक्टर- 75 निवासी अरमान चौधरी की 423 वीं रैंक आई है। अब एडवांस की तैयारी में जुट गए हैं। दिल्ली के बीआर इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहे अरमान ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है। उनके 10वीं में 97.2 आए थे। अरमान ने बताया कि वह आईआईटी में दाखिला लेना चाहते हैं, इसकी तैयारी में लगे हुए हैं। उनको उम्मीद है कि वह एडवांस में भी बेहतर करेंगे। पिता संजय चौधरी जनरल मैनेजर है और मां ममता गृहिणी है।
कानव की आई 334 वीं रैंक
इंदिरापुरम निवासी कानव चौधरी सेक्टर- 62 से कोचिंग ले रहे हैं। इनकी 334 रैंक आई है। स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे कानव ने 12वीकी परीक्षा दी है। उन्होंने 9 वीं कक्षा से कोचिंग शुरू कर दी थी। नियमित रूप से 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते हैं, ताकि बेहतर रिजल्ट मिल सकें। उनके 10वीं में 99.8 प्रतिशत अंक आए थे। वह आईआईटी दिल्ली से कंम्पयूटर विज्ञान से बीटेक करना चाहते हैं। उनके पिता विनोद कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।