{"_id":"654c930011b43c6b6b0559c6","slug":"mafia-atiq-s-luxury-bungalow-worth-crores-will-be-confiscated-2023-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Greater Noida: माफिया अतीक का करोड़ों का आलीशन बंगला होगा कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस करेगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Greater Noida: माफिया अतीक का करोड़ों का आलीशन बंगला होगा कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस करेगी कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 09 Nov 2023 01:36 PM IST
विज्ञापन
सार
माफिया अतीक अहमद का ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में स्थित करोड़ों का आलीशन बंगला मन्नत कुर्क होगा।

अतीक अहमद (फाइल फोटो)
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
माफिया अतीक अहमद का ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में स्थित करोड़ों का आलीशन बंगला मन्नत कुर्क होगा। गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी। मन्नत की अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। अतीक ने अवैध तरीके से धन अर्जित करके संपत्ति बनाई थी।

Trending Videos
इससे पहले सोमवार को अतीक अहमद की 12.5 करोड़ की बेनामी संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया। प्रयागराज में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गौसपुर कटहुला गांव में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रही। पुलिस ने मुनादी कराने के बाद संपत्ति को कुर्क कर दिया और वहां पर इससे संबंधित बोर्ड भी लगवा दिया। 12.5 करोड़ रुपये की 25 बीघे जमीन को अतीक ने राजमिस्त्री हूबलाल के नाम पर बनाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में गौसपुर कटहुला स्थित इस जमीन को कुर्क करने के लिए कागजी कार्रवाई कई दिन पहले ही शुरू हो गई थी। पुलिस ने इसे गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क कर दिया। कुल 23,447 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाली यह जमीन अतीक ने 14 अगस्त 2015 को एक राजमिस्त्री के नाम से खरीदी थी।