{"_id":"678f14fa321053fe070460cb","slug":"maha-kumbh-2025-seema-haider-and-sachin-meena-will-offer-51-liters-of-milk-in-maha-kumbh-2025-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'मैं महाकुंभ नहीं जा सकती': सीमा हैदर चढ़वाएंगी 51 लीटर दूध, प्रयागराज में उनकी इच्छा पूरी करेंगे उनके ये भाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'मैं महाकुंभ नहीं जा सकती': सीमा हैदर चढ़वाएंगी 51 लीटर दूध, प्रयागराज में उनकी इच्छा पूरी करेंगे उनके ये भाई
माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 21 Jan 2025 09:17 AM IST
सार
प्रयागराज में 45 दिवसीय महाकुंभ चल रहा है। इस महाकुंभ में सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु आ रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में रह रही पाकिस्तानी से आई सीमा हैदर भी महाकुंभ जाना चाहती हैं। लेकिन वह नहीं जा पाएंगी। इसलिए सीमा और सचिन महाकुंभ के लिए 51 लीटर दूध भेज रहे हैं।
विज्ञापन
सचिम मीणा और सीमा हैदर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रबूपुरा में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने महाकुंभ में 51 लीटर दूध से अभिषेक कराने का एलान किया है। उनका कहना है कि वह गर्भवती होने के कारण महाकुंभ में जा नहीं सकती है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए महाकुंभ का भव्य आयोजन देख रही हैं।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि उनका महाकुंभ में जाने का काफी मन है। 144 साल बाद ऐसा संयोग पड़ा है, लेकिन डॉक्टर ने इस हालात में जाने के लिए मना किया है। उन्होंने कहा है कि वह भले ही पाकिस्तान से आई हो, लेकिन उन्होंने अब भारत को अपना देश मान लिया है। वह प्रतिदिन पूजा करती है। हिंदुओं के हर त्योहार मनाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि सीमा और सचिन महाकुंभ जाना चाहते है, लेकिन सीमा के गर्भवती होने के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है। एपी सिंह ने कहा कि वह सीमा सचिन की ओर से दूध चढ़ाने के लिए महाकुंभ जा रहे हैं। 51 किलो दूध का वह अभिषेक करेंगे।
सीमा क्यों चर्चा में आई
सीमा पाकिस्तान में सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने बाली है। जो साल 2023 मई में अपने चार बच्चों साथ नेपाल के रास्ते भारत में आई। उसी साल जुलाई महीने में वह तब चर्चा में आई जब उसे सचिन मीणा के साथ रहते हुए पाया गया। सचिन ने बताया था कि वे साल 2019 में ऑनलाइन गेम पब्जी के जरिए मिले थे। और दोनों ने शादी कर ली है। तब से सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत में ही रह रही है। इधर, सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने चार बच्चों की कस्टडी लेने के लिए एक भारतीय वकील को नियुक्त किया है।