NEET Exam: कलावा काटकर परीक्षा केंद्र पर मिली एंट्री, 10334 छात्र लेंगे भाग; गौतमबुद्धनगर में बनाए 23 केंद्र
छात्रों को सुबह 11:00 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। डेढ़ बजे के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा। दोपहर 1:15 बजे से छात्रों को हॉल में सीट पर बैठना होगा।

विस्तार
गौतमबुद्ध नगर में 23 केंद्रों पर आज नीट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। सुबह 11 बजे से केंद्रों पर छात्रों का प्रवेश शुरू हो गया। दोपहर दो बजे से शुरू होने वाली परीक्षा में करीब 10,334 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थी केंद्र पर पानी की पारदर्शी बोतल लें जाने को मिल रही है। इसके अलावा कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं मिल रही है। यहां तक कि विद्यार्थियों का कलावा काटकर प्रवेश दिया जा रहा है। मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ज्वेलरी आदि को बाहर ही रखवा लिया जा रहा है। केंद्र पर भारी सुरक्षा बल तैनात है। पुलिस के जवान हर छात्र की जांच कर रहे हैं।

परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी। छात्रों को सुबह 11:00 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। डेढ़ बजे के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा। दोपहर 1:15 बजे से छात्रों को हॉल में सीट पर बैठना होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि तैयारी पूरी हो चुकी है। छात्रों को टेस्ट बुकलेट 1:45 बजे दी जाएगी और 1:50 बजे विवरण भरना होगा। परीक्षा 2:00 बजे शुरू होकर 5:00 बजे खत्म होगी। छात्रों को आधार कार्ड या कोई वैध आईडी (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट) साथ लाना होगा। आधार की ओरिजिनल कॉपी और एक जेरोक्स कॉपी भी लानी होगी।
इन कॉलेजों को बनाया गया सेंटर
राजकीय इंटर कालेज सेक्टर 12 नोएडा, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज नोएडा सेक्टर 51 होशियारपुर, जनता इंटर कॉलेज रोजा गांव याकूबपुर, श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज रेलवे रोड दादरी, मिहिर भोज पीजी कॉलेज जीटी रोड दादरी, पीएम श्री केवी सेक्टर 24 नोएडा एनटीपीसी के पास, भवानी शंकर इंटर कॉलेज सेक्टर-46 सदर सराय नोएडा, नवजीवन इंटर कॉलेज गेझा भंगेल नोएडा, सीआरएस गर्ल्स इंटर कॉलेज सदरपुर नोएडा, श्रीगांधी इंटर कॉलेज दुजाना, जवाहर नवोदय विद्यालय नोएडा, पीएम श्री केएम मायावती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बादलपुर, भारतीय आदर्श इंटर कालेज इंडियन कंटेनर डिपो के सामने तिलपता ग्रेटर नोएडा, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज जीटी रोड दादरी, श्री अमीचंद इंटर कॉलेज लुक्सर रोड कासना ग्रेटर नोएडा, कुमारी मायावती राजकीय गर्ल्स पीजी कालेज बादलपुर, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय सेक्टर पी-3 ग्रेटर नोएडा, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय सीआइएसएफ कैंपस सूरजपुर ग्रेटर नोएडा, बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर, श्री गांधी इंटर कॉलेज घोड़ी बछेड़ा ग्रेटर नोएडा, चौधरी केशराम इंटर कालेज हबीबपुर ग्रेटर नोएडा, नेहरू स्मारक इंटर कालेज साकीपुर जीटा-वन ग्रेटर नोएडा और श्रीसंत विनोबा इंटर कालेज वैदपुरा ग्रेटर नोएडा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: चिनाब घाटी में दहशतगर्द: 90 के दशक वाले रास्तों का कर रहे इस्तेमाल, यहां हैं पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के घर
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.