{"_id":"68f8e5db98b78afb38028e9c","slug":"pollution-increases-eye-irritation-and-allergies-grnoida-news-c-23-1-lko1064-78618-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: प्रदूषण से आंखों में जलन और एलर्जी बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: प्रदूषण से आंखों में जलन और एलर्जी बढ़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
दिवाली के बाद जिम्स में बढ़े 20 से 30 प्रतिशत मरीज
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। वायु प्रदूषण से लोगों की आंखों में जलन और एलर्जी की समस्या होने लगी है। जिम्स में अन्य दिनों के मुकाबले ऐसे मरीजों की संख्या 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है। पहले जहां रोज 25 से 30 मरीज आंखों में जलन या एलर्जी की शिकायत लेकर पहुंचते थे, वहीं दिवाली के बाद 40 से 45 लोग पहुंच रहे हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि पटाखों से निकलने वाले धुएं और रसायन आंखों के लिए बेहद हानिकारक होते हैं। इस कारण नेत्ररोग विभाग में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों की आंखों में नमी का कम होना, लाली, एलर्जी और लगातार पानी आने की शिकायत मिल रही है।
-- -- -- -- -- -- -
बरतें सावधानी
जिम्स के नेत्ररोग विभाग की सह-आचार्य डॉ. नंदिता चतुर्वेदी ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण से आंखों का बचाव जरूरी है। आंखों को साफ पानी से धोते रहें। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा आंख में नहीं डालें। आंखों की एलर्जी होने पर धूप और चूल्हे के पास न बैठें। आंखों में सूजन होने पर सूती कपड़े से सिकाई करें।
-- -- -- -- -- -- -
वर्जन
आम दिनों में अस्पताल के नेत्र रोग ओपीडी में रोजाना 100 मरीज आंखों की जांच कराने आते थे लेकिन प्रदूषण के कारण इनकी संख्या में वृद्धि हुई है। अब 15 से 20 प्रतिशत अधिक मरीजों की आंखों में नमी कम होना, एलर्जी, लाली, पानी आने की शिकायत मिल रही है। - डॉ. ब्रिगेडियर राकेश कुमार गुप्ता, निदेशक, जिम्स
Trending Videos
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। वायु प्रदूषण से लोगों की आंखों में जलन और एलर्जी की समस्या होने लगी है। जिम्स में अन्य दिनों के मुकाबले ऐसे मरीजों की संख्या 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है। पहले जहां रोज 25 से 30 मरीज आंखों में जलन या एलर्जी की शिकायत लेकर पहुंचते थे, वहीं दिवाली के बाद 40 से 45 लोग पहुंच रहे हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि पटाखों से निकलने वाले धुएं और रसायन आंखों के लिए बेहद हानिकारक होते हैं। इस कारण नेत्ररोग विभाग में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों की आंखों में नमी का कम होना, लाली, एलर्जी और लगातार पानी आने की शिकायत मिल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरतें सावधानी
जिम्स के नेत्ररोग विभाग की सह-आचार्य डॉ. नंदिता चतुर्वेदी ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण से आंखों का बचाव जरूरी है। आंखों को साफ पानी से धोते रहें। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा आंख में नहीं डालें। आंखों की एलर्जी होने पर धूप और चूल्हे के पास न बैठें। आंखों में सूजन होने पर सूती कपड़े से सिकाई करें।
वर्जन
आम दिनों में अस्पताल के नेत्र रोग ओपीडी में रोजाना 100 मरीज आंखों की जांच कराने आते थे लेकिन प्रदूषण के कारण इनकी संख्या में वृद्धि हुई है। अब 15 से 20 प्रतिशत अधिक मरीजों की आंखों में नमी कम होना, एलर्जी, लाली, पानी आने की शिकायत मिल रही है। - डॉ. ब्रिगेडियर राकेश कुमार गुप्ता, निदेशक, जिम्स