{"_id":"691d6c930e6daeceee084f6e","slug":"roof-of-a-house-collapses-in-gautam-buddha-nagar-s-rabupura-area-trapping-several-people-under-the-debris-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, मलबे में दबे करीब 10 मजदूर; आठ को सुरक्षित बाहर निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, मलबे में दबे करीब 10 मजदूर; आठ को सुरक्षित बाहर निकाला
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 19 Nov 2025 03:06 PM IST
विज्ञापन
तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत ध्वस्त
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गौतम बुद्ध नगर जिले के नगला हुकुम सिंह गांव में निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान का लेंटर खोलते समय बुधवार को इमारत ढह गई। जिसमें काम कर रहे 10 से ज्यादा श्रमिक फंस गए। मौके पर जारी एनडीआरएफ के रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते अभी तक आठ श्रमिकों को बचाया जा सका है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास अधिक मुआवजा लेने के चक्कर में मकान स्वामी गौरव तीन मंजिला मकान का निर्माण करा रहा था।
Trending Videos
बुधवार की सुबह लेंटर खोलते समय हादसा हुआ, जिसमें काम कर रहे श्रमिक दब गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को देखते हुए प्रशासन को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर एनडीआरएफ और अग्निशमन दल की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिसमें अभी तक आठ श्रमिकों को सकुशल निकाला जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल दो से ज्यादा श्रमिक अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। मौके पर तीन से ज्यादा जेसीबी मशीन की मदद भी ली जा रही है। दबे हुए श्रमिकों का सही ठिकाना जानने के लिए डॉग स्क्वाड भी बुलाया गया है। बावजूद इसके दबे हुए श्रमिकों को निकालने में टीम को मशक्कत करनी पड़ रही है। उधर, श्रमिकों के परिजन भी घटनास्थल पर डटे हुए हैं।