सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Sania and Saurabh love story Bangladesh women showed evidence says I want justice Saurabh big claim

सानिया और सौरभ की लव स्टोरी: मुझे इंसाफ चाहिए...बांग्लादेशी महिला ने दिखाए सबूत, शौहर के इस दावे में कितना सच?

अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 23 Aug 2023 11:45 AM IST
सार

पति की तलाश में बांग्लादेश से नोएडा आई महिला ने पुलिस को निकाह के सबूत दिखाए हैं। साथ ही इंसाफ भी मांगा है। वहीं, सौरभ ने दावा किया है कि उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराया गया है। पुलिस दोनों पक्षों की जानकारी और सबूत इकट्ठा कर रही है। काउंसिलिंग कराई जा सकती है।

विज्ञापन
Sania and Saurabh love story Bangladesh women showed evidence says I want justice Saurabh big claim
सानिया अख्तर और सौरभकांत तिवारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पति सौरभकांत तिवारी की तलाश में बांग्लादेश से नोएडा आई सानिया अख्तर का मामला अब उलझता जा रहा है। एक तरफ सानिया ने सौरभ के साथ निकाह के सबूत दिखाए हैं तो सौरभ ने कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन कर उसका निकाह कराया गया है। दोनों ने अपना पक्ष नोएडा पुलिस के सामने रखा है। 
Trending Videos


पुलिस दोनों पक्षों की तरफ की जानकारी और सबूत इकट्ठा कर रही है। बांग्लादेश से एक साल के बच्चे के साथ नोएडा आई सानिया ने दावा किया कि यह बच्चा सौरभ का है। सौरभ शादी और बच्चा होने के बाद बांग्लादेश से भारत आ गया। इसके बाद जब पुलिस ने सौरभ से संपर्क किया तो उसने कहा कि वह नौकरी के लिए बांग्लादेश गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वहां जबरन उसका धर्मांतरण कराकर सानिया के साथ निकाह करवाया गया। वहां से मुझे वापस भारत नहीं आने दिया जा रहा था लेकिन किसी तरह वह वापस आ पाया। उसने यह भी बताया कि बांग्लादेश की कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे रखी है। सानिया करीब 10 दिन पहले अपने बेटे को लेकर नोएडा पहुंची। 

सानिया छह महीने के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है और सौरभ की तलाश उसने अपने स्तर पर की। जब सौरभ का पता नहीं चला तो उसने महिला थाने में जाकर इस मामले की शिकायत की। 

सानिया का दावा है कि जब वह भारत आई तब सौरभ के बारे में शादीशुदा होने का पता चला और उसका 20 साल का एक बेटा भी है। पीड़ित महिला सानिया ने आरोप लगाया कि उसका पति सौरभ अब उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता है, लेकिन वह उसे नहीं छोड़ना चाहती।

बांग्लादेश की महिला सानिया अख्तर सोमवार को बच्चे को लेकर नोएडा के सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंची। यहां उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। फिलहाल सानिया को पुलिस सुरक्षा में नोएडा के एक सेंटर पर रखा गया है। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल बांग्लादेश है। इसके बाद भी तफ्तीश की जा रही है। बताया गया कि जल्द ही दोनों को एक साथ बैठाकर काउंसलिंग की जाएगी।

देखें वीडियो

यह है मामला
सानिया ने पुलिस से शिकायत की है कि सौरभ ढाका की एक कंपनी कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था और इसी दौरान 14 अप्रैल 2021 को सौरभ ने बांग्लादेश में ही मेरे साथ निकाह किया, फिर उसे छोड़ कर भारत आ गया। सौरभ बांग्लादेश में चार जनवरी 2017 से 24 दिसंबर 2021 रहा था। अब सानिया एक साल के बेटे के साथ सौरभ को ढूंढने नोएडा आई है।

 

महिला के पुलिस को दिखाए सभी दस्तावेज
महिला ने पुलिस को अपने व बेटे के पासपोर्ट, वीजा और नागरिक कार्ड पुलिस को दिखाए हैं। प्राथमिक जांच में यह कागजात सही प्रतीत हो रहे हैं। वहीं, सानिया ने पुलिस को कुछ फोटो भी दिए हैं। सानिया और सौरभ के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed