{"_id":"691ffd72743195d50d06fbf5","slug":"three-housekeeping-staff-injured-after-being-hit-by-an-uncontrolled-car-in-supertech-eco-village-2-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुपरटेक इको विलेज-2 में हादसा: अनियंत्रित कार की चपेट में आए तीन हाउसकीपिंग कर्मचारी, अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुपरटेक इको विलेज-2 में हादसा: अनियंत्रित कार की चपेट में आए तीन हाउसकीपिंग कर्मचारी, अस्पताल में भर्ती
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 21 Nov 2025 11:19 AM IST
सार
राहुल निवासी सुपरटेक इको विलेज-2 अपनी कार को सोसाइटी की पार्किंग में ले जा रहे थे। जैसे ही वह वाहन पार्किंग रैंप पर पहुंचे, कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने चल रहे हाउसकीपिंग स्टाफ को अपनी चपेट में ले लिया।
विज्ञापन
सुपरटेक इको विलेज-2 में अनियंत्रित कार ने तीन हाउसकीपिंग कर्मचारियों को मारी टक्कर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सुपरटेक इकोविलेज-2 सोसाइटी में एक अनियंत्रित कार ने तीन हाउसकीपिंग कर्मचारियों को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही सोसाइटी में मौजूद निवासियों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
Trending Videos
कोतवाली पुलिस का कहना है कि राहुल निवासी सुपरटेक इको विलेज-2 अपनी कार को सोसाइटी की पार्किंग में ले जा रहे थे। जैसे ही वह वाहन पार्किंग रैंप पर पहुंचे, कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने चल रहे हाउसकीपिंग स्टाफ को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मनीराम (40) निवासी गांव बुआरा थाना दरसड़ा जिला दतिया (मध्य प्रदेश), राजू (40) निवासी गांव सिलरा थाना करेरा जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश व मोनिका देवी (30) निवासी गांव गजपुरा थाना किशनी मैनपुरी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के तुरंत बाद तीनों घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को सामान्य बताया है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं। घटना के दौरान सोसाइटी में मौजूद अन्य कर्मचारियों और निवासियों में दहशत का माहौल देखा गया। निवासियों के साथ साथी कर्मचारियों ने हंगामा किया। वहीं सोसाइटी निवासियों ने ऐसे हादसों को रोकने के लिए पार्किंग रैंप पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और स्पीड कंट्रोल उपायों की मांग की है।
वहीं, पुलिस ने मौके से वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक राहुल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि वाहन के अनियंत्रित होने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक रूप से मामला लापरवाही से वाहन चलाने का प्रतीत होता है। जांच के बाद आगे की विधिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।