{"_id":"691f853810b59f9cee0d3a35","slug":"search-continues-for-youth-who-drowned-in-yamuna-river-on-third-day-na-news-c-25-1-agr1008-921658-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: यमुना में डूबे युवक की तीसरे दिन भी तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: यमुना में डूबे युवक की तीसरे दिन भी तलाश जारी
विज्ञापन
यमुना नदी में डूबे युवक की तीसरे तलाश करती एसडीआरफ की टीम
विज्ञापन
फतेहाबाद। शंकरपुर घाट स्थित यमुना नदी में डूबे युवक की तलाश तीसरे दिन भी जारी रही, लेकिन गोताखोरों को अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है। एसडीआरएफ व पीएसी की गोताखोर टीमों ने बृहस्पतिवार को स्टीमर के जरिए कई किलोमीटर तक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया, मगर युवक का पता नहीं चल पाया।
फिरोजाबाद जिले के थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव बरकतपुर निवासी हरिशंकर (32) पुत्र मानसिंह मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे शंकरपुर घाट पर यमुना नदी पुल से कूद गया था। घटना के बाद से ही गोताखोर लगातार नदी में तलाश कर रहे हैं। ऑपरेशन में गोताखोरों ने नदी के तेज बहाव और गहराई के बीच लंबी दूरी तक खोजबीन की, लेकिन शाम तक कोई सुराग नहीं मिला। अब शुक्रवार सुबह से एक बार फिर तलाश शुरू की जाएगी।
फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण स्वरूप पाल से बात करने पर बताया कि एसडीआरएफ की टीम शाम को चली गई है। शुक्रवार को पीएसी के गोताखोरों से युवक की तलाश कराई जाएगी।
Trending Videos
फिरोजाबाद जिले के थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव बरकतपुर निवासी हरिशंकर (32) पुत्र मानसिंह मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे शंकरपुर घाट पर यमुना नदी पुल से कूद गया था। घटना के बाद से ही गोताखोर लगातार नदी में तलाश कर रहे हैं। ऑपरेशन में गोताखोरों ने नदी के तेज बहाव और गहराई के बीच लंबी दूरी तक खोजबीन की, लेकिन शाम तक कोई सुराग नहीं मिला। अब शुक्रवार सुबह से एक बार फिर तलाश शुरू की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण स्वरूप पाल से बात करने पर बताया कि एसडीआरएफ की टीम शाम को चली गई है। शुक्रवार को पीएसी के गोताखोरों से युवक की तलाश कराई जाएगी।