{"_id":"691f84f8f21e1f7b5d0146ab","slug":"memorandum-submitted-to-give-possession-to-lease-holders-na-news-c-25-1-agr1008-921657-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: पट्टाधारकों को कब्जा दिलाने के लिए सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: पट्टाधारकों को कब्जा दिलाने के लिए सौंपा ज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर सीकरी। सदर तहसील में 12 नवंबर से धरना दे रहे पट्टाधारकों को अब तक राजस्व विभाग ने कब्जा नहीं दिलाया है। बृहस्पतिवार को पीड़ितों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।
सीकरी चार हिस्सा के 20 ग्रामीणों को वर्ष 2016 में आवासीय पट्टे आवंटित किए गए। इनमें सिर्फ 8 पट्टाधारकों को कब्जा मिल सका है। वर्ष 2018 में आवंटित आवासीय पट्टों को निरस्त कराए जाने के लिए एडीएम प्रशासन की कोर्ट में आपत्ति दी गई, लेकिन 2019 एडीएम प्रशासन ने आपत्ति को खारिज करते हुए पट्टेदारों के हक में ही फैसला किया। इसके बाद भी जमील खान, हनीफ, फिरोज, रफीक, प्रवीन बेगम, दिब्बो, दीपेंद्र आदि 12 पट्टाधारकों को कब्जा नहीं दिलाया गया। इससे परेशान होकर पट्टाधारक 12 नवंबर से सदर तहसील प्रांगण में धरना दे रहे हैं।मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी से मुलाकात नहीं होने पर एडीएम नागरिक आपूर्ति अजय नारायण सिंह ने मिले। एडीएम नागरिक आपूर्ति ने उप जिलाधिकारी किरावली नीलम तिवारी को रविवार को उच्चस्तरीय टीम गठित कर पट्टेदारों को कब्ज़ा दिलाए जाने को निर्देशित किया है।
Trending Videos
सीकरी चार हिस्सा के 20 ग्रामीणों को वर्ष 2016 में आवासीय पट्टे आवंटित किए गए। इनमें सिर्फ 8 पट्टाधारकों को कब्जा मिल सका है। वर्ष 2018 में आवंटित आवासीय पट्टों को निरस्त कराए जाने के लिए एडीएम प्रशासन की कोर्ट में आपत्ति दी गई, लेकिन 2019 एडीएम प्रशासन ने आपत्ति को खारिज करते हुए पट्टेदारों के हक में ही फैसला किया। इसके बाद भी जमील खान, हनीफ, फिरोज, रफीक, प्रवीन बेगम, दिब्बो, दीपेंद्र आदि 12 पट्टाधारकों को कब्जा नहीं दिलाया गया। इससे परेशान होकर पट्टाधारक 12 नवंबर से सदर तहसील प्रांगण में धरना दे रहे हैं।मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी से मुलाकात नहीं होने पर एडीएम नागरिक आपूर्ति अजय नारायण सिंह ने मिले। एडीएम नागरिक आपूर्ति ने उप जिलाधिकारी किरावली नीलम तिवारी को रविवार को उच्चस्तरीय टीम गठित कर पट्टेदारों को कब्ज़ा दिलाए जाने को निर्देशित किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन