सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Sania Saurabh Love Story Sonia is wandering with her innocent son neither did she get her husband nor justice

Sania-Saurabh Love Story: बेटे संग भटक रही सानिया, पति मिला न इंसाफ, निकाहनामा दिखाते हुए कहा और कितने सबूत...

जेपी शर्मा, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 05 Sep 2023 03:48 PM IST
सार

बांग्लादेश से पति की तलाश और न्याय के लिए ग्रेटर नोएडा आई सानिया अख्तर मासूम बेटे को लेकर भटक रही है। उसे अभी तक न पति मिला है और न ही इंसाफ। पुलिस ने केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद ही कार्रवाई का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया है। सीएम पोर्टल और महिला आयोग से शिकायत के बावजूद न्याय नहीं मिल पाया है। धर्मपरिवर्तन कर सौरभ ने बांग्लादेश में निकाह किया था। पीड़िता के पास निकाहनामा है।

विज्ञापन
Sania Saurabh Love Story Sonia is wandering with her innocent son neither did she get her husband nor justice
Sania-Saurabh Love Story - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश से पति की तलाश और न्याय के लिए ग्रेटर नोएडा आई सानिया अख्तर एक माह से भटक रही है। मगर उसे न तो पति मिला और ना ही इंसाफ है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इसे सिविल का मामला बताया और कहा कि केंद्र सरकार की अनुमति मिलने पर ही मामले में कार्रवाई होगी। 
Trending Videos


सानिया का आरोप है कि सीएम पोर्टल और महिला आयोग से शिकायत के बावजूद उसकी पुकार नहीं सुनी गई। इसके बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी है। पीड़िता का कहना है कि वह इंसाफ के लिए जल्द कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। वह अपने बेटे को अधिकार दिलाकर ही रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


सानिया तीन अगस्त को बांग्लादेश से अपने सवा साल के बेटे को लेकर भारत में आई थी। वकील रेणू सिंह की मदद से वह ग्रेटर नोएडा में किराये पर रहकर न्याय के लिए संघर्ष कर रही है। सानिया ने बताया कि बांग्लादेश में रहने के दौरान सौरभकांत तिवारी ने ही उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। सानिया ने शुरू में शादी से इन्कार कर दिया था। 

मगर सौरभ की कंपनी के अधिकारी व कुछ अन्य लोग उसे शादी के लिए समझाने लगे। हिंदू धर्म के अनुसार पहले से विवाहित होने के कारण सौरभ दूसरा विवाह नहीं कर सकता था। इसके चलते सौरभ ने पहले अपना धर्म परिवर्तन किया, इसका शपथ पत्र भी सानिया के पास मौजूद है। 
 

इसके अलावा भी उसके पास निकाहनामा समेत कई साक्ष्य मौजूद हैं। सानिया का कहना है कि पुलिस के सामने भी सौरभ यह स्वीकार कर चुका है कि उसने धर्म परिवर्तन कर निकाह किया है। 

 

इसके बावजूद पुलिस न तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है और न ही उसे न्याय दिला पा रही है। पुलिस ने कहा कि केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई होगी। इसके चलते सानिया ने बांग्लादेशी दूतावास के जरिये केंद्र सरकार से अनुमति मांगी है।
 

बांग्लादेश से एक लाख रुपये का कर्ज लेकर आई
सानिया ने बताया कि वह एक माह पहले बांग्लादेश में रहने वाले अपने पड़ोसी से एक लाख रुपये का कर्ज लेकर आई थी। इनमें से 25 हजार रुपये टिकट आदि में ही खर्च हो गए थे। भारत आने के बाद उनकी वकील रेणू सिंह व कुछ संगठन उसकी मदद कर रहे हैं।
 

सौरभ ने मांगा वक्त, सानिया ने स्थगित की घर जाने की योजना
सानिया ने बताया कि अपने पति के घर में रहने का उसका कानून अधिकार है। वह सोमवार को सौरभ के शिवालिक होम्स स्थित घर जाना चाहती थी। लेकिन सोमवार को सानिया की सौरभ से फोन पर वार्ता हुई। सौरभ ने उससे सोचने व निर्णय लेने के लिए कुछ समय मांगा है। इस वजह से सानिया सोमवार को शिवालिक होम्स सोसाइटी नहीं गई।
 

आपराधिक केस के लिए नहीं है केंद्र सरकार की अनुमति की जरूरत
सानिया की वकील रेणू सिंह का कहना है कि शुरुआत में इसे दूसरे देश की घटना बताया या। अब केंद्र सरकार से अनुमति का हवाला दिया गया है। अब तक सानिया को न्याय नहीं मिला है। जबकि यह पत्नी को धोखा देने आदि का आपराधिक मामला है। विदेशी महिला आपराधिक मामले में शिकायत दर्ज करा सकती है। इसकेे लिए केंद्र सरकार की अनुमति की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि इस बाबत जल्द ही न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।

 

सानिया ने सिविल मामले की शिकायत की है। उसने पुलिस से अपना और बेटे का अधिकार दिलाने की मांग की है। सिविल कोर्ट के न्यायिक क्षेत्र का मामला होने के कारण इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं की गई है। धोखाधड़ी या आपराधिक मामले की शिकायत नहीं मिली है। - प्रीति यादव, डीसीपी महिला सुरक्षा
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed