सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Seema Haider confirmed that she is pregnant by releasing a video

Seema Haider Pregnant: सचिन को नहीं हो रहा यकीन, सीमा हैदर से किए कई सवाल; पूछा क्या यह सच है? देखें Video

अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा Published by: Vikas Kumar Updated Sun, 22 Dec 2024 10:54 PM IST
सार

वीडियो में सीमा और सचिन दिखाई दे रहे हैं और दोनों प्रेग्नेंसी जांच किट लिए हुए हैं। 

विज्ञापन
Seema Haider confirmed that she is pregnant by releasing a video
सीमा हैदर हुई प्रेग्नेंट - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आई सीमा हैदर गर्भवती है और जल्द ही मां बनने वाली है। इस बात की पुष्टि रविवार को सीमा ने खुद एक वीडियो जारी कर की है। वीडियो में सीमा और सचिन दिखाई दे रहे हैं और दोनों प्रेग्नेंसी जांच किट लिए हुए हैं। प्रेग्नेंसी किट देखकर सीमा हैदर मुस्कुरा रही है और सचिन से कहती है तुम फिर पापा बनने वाले हो। इस पर सचिन पूछता अच्छा जी.. सच्च में...क्या बात है पट्ठी। अच्छा जी। इसके बाद वो किट को सीने से लगाकर कहता है आए हाये...। 

Trending Videos


हमेशा एक्टिव रहते हैं पति-पत्नी
बता दें कि सीमा हैदर पिछले साल मई में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आईं थी। सीमा और सचिन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। दोनों ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पबजी मोबाइल के जरिए दोस्ती हुई थी। सीमा का पति गुलाम हैदर अभी पाकिस्तान में है। सीमा ने सचिन से शादी करने के लिए चार बच्चों के साथ भारत में प्रवेश किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

हरियाणा से किया गया था गिरफ्तार
चार बच्चों संग नेपाल के रास्ते रबूपुरा पहुंची सीमा आंबेडकर नगर में किराये का मकान लेकर सचिन के साथ रहती थी। मामले की भनक पुलिस को लगते ही सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई थी। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था। 

धोखाधड़ी की धारा लगाने की तैयारी में थी पुलिस
सीमा और सचिन के पास से पुलिस ने तीन आधार कार्ड बरामद किए थे। बताया गया है कि ये आधार कार्ड फर्जी थे। इन आधार कार्ड में एडिट कर सीमा को सचिन की पत्नी बताया गया था। पुलिस इस मामले में धोखाधड़ी की धारा भी लगाने की तैयारी में थी। मामले में दांडिक प्रावधान नहीं होने के कारण द पासपोर्ट एक्ट की धारा-3,4,5 को भी केस से हटा दी गई हैं।

सीमा हैदर को वर्तमान पता नहीं बदलने का आदेश 
न्यायालय ने सीमा हैदर को वर्तमान पता नहीं बदलने का आदेश दिया हुआ है। सीमा का वर्तमान पता जमानत याचिका में सचिन का रबूपुरा स्थित घर लिखा गया है। इसलिए सीमा हैदर को केस चलने या न्यायालय के अगले आदेश तक सचिन के घर पर ही रहेगी। वहीं, सचिन व सीमा हैदर के वकील हेमंत कृष्ण पाराशर ने कहा था कि सचिन और सीमा एक दूसरे से प्यार करते हैं। पिछले मार्च में काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में दोनों ने शादी कर ली थी। इसके बाद सीमा ने नेपाल बॉर्डर से रबूपुरा चली आई। वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। ऐसे में सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। कोर्ट ने पहले सचिन के पिता और फिर सचिन व सीमा हैदर को जमानत दी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed