सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Seema Haider first husband hires lawyer in India to bring his children back pakistan

छिन जाएगी सीमा की खुशी!: चारों बच्चों की कस्टडी चाहता है पहला पति, भारत में ये वकील लड़ेंगे गुलाम हैदर का केस

पीटीआई, नोएडा Published by: Vikas Kumar Updated Fri, 16 Feb 2024 07:27 PM IST
सार

Seema Haider: गुलाम हैदर के वकील का नाम मोमिन मलिक है। गुलाम हैदर ने अपने भारतीय वकील को वकालतनामा भेज दिया है। 

विज्ञापन
Seema Haider first husband hires lawyer in India to bring his children back pakistan
सीमा हैदर का पहला पति बच्चों की कस्टडी चाहता है - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्रेटर नोएडा स्थित रबूपूरा के सचिन मीना के प्यार में पागल पाकिस्तान की सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस बार वह अपने और सचिन को लेकर नहीं बल्कि बच्चों को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से जानकारी मिली है कि सीमा हैदर का पहला पति गुलाम हैदर अपने बच्चों को पाना चाहता है और इसके लिए उसे एक भारतीय वकील भी मिल गया है, जो इसमें कानूनी मदद करेगा। बता दें कि कराची से आई सीमा और गुलाम के पहले से चार बच्चे हैं और अब बताया जा रहा है कि सीमा पांचवीं बार मां बनने वाली है। इस बार यह बच्चा सचिन और सीमा का है।  

Trending Videos

मोमिन मलिक करेंगे गुलाम की मदद
गुलाम हैदर के वकील का नाम मोमिन मलिक है। गुलाम हैदर ने अपने भारतीय वकील को वकालतनामा भेज दिया है। कराची के मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं वकील अंसार बर्नी के ट्रस्ट ने भारतीय वकील मोमिन मलिक से गुलाम हैदर के लिए मदद मांगी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

भारतीयों की मदद करते हैं अंसार
अंसार बर्नी जो ट्रस्ट चलाते हैं, उसके अंतर्गत लापता और अपहृत बच्चों की बरामदगी के लिए काम करती है और उन्होंने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदियों का भी प्रतिनिधित्व किया है। 

ये एक ओपन एंड शट केस है
अंसार बर्नी ने इस मामले में कहा कि इस केस में गुलाम का पक्ष काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक नाबालिग बच्चों का धर्मांतरण कराना प्रतिबंधित है। ऐसे में ये एक ओपन एंड शट केस है। अगर सीमा भारत में रहना चाहती है तो रहे लेकिन गुलाम के पास अपने बच्चों की कस्टडी पाने का पूरा अधिकार है। वह अपनी पत्नी से कुछ नहीं मांग रहा है बल्कि सिर्फ अपने नाबालिग बच्चों की पाकिस्तान वापसी चाहता है। 

सीमा के वकील बोले- ...जवाब देंगे 
भारत में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने इस पूरे मामले पर कहा कि हमें इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। अगर कोई कानूनी नोटिस आएगा तो हम उसके मुताबिक अपना जवाब देंगे। बता दें कि भारत में अभी सीमा और सचिन केस की जांच यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड और गौतमबुद्धनगर पुलिस अलग अलग कर रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed