सीमा हैदर ने दी गुड न्यूज: एक और रिश्ते में बंधी, सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी, पोस्ट पर लिखा- हमेशा खुश रहो
मौसी बनने की खुशी सीमा हैदर ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके बाद उन्हें लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं।
विस्तार
पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बच्चे की फोटो शेयर की है। इस पर लिखा है हमेशा खुश रहो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बच्चा सीमा की बहन का है, जो हाल ही में पैदा हुआ है। मौसी बनने की खुशी सीमा ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की।
सीमा की इस खुशी में उनके फैंस भी काफी खुश हैं और उन्हें मौसी बनने पर बधाई दे रहे हैं। बता दें कि सीमा आमतौर पर हिंदी गानों पर अपने पति सचिन के साथ रील्स डाला करती है जो लोगों को काफी पसंद आता है।
हरियाली तीज पर लगाए जय श्रीराम और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
इससे पहले शनिवार को सीमा ने भारत में अपना पहला बड़ा पर्व मनाया। उसने हरियाली तीज के मौके पर पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा। इसके साथ ही सीमा ने सोशल मीडियो पर वीडियो जारी कर जय श्रीराम और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। साथ ही पाकिस्तानी महिला ने पूरे देश को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं और खुशहाली की कामना की थी।
सीएम और पीएम को लेकर कही ये बात
सीमा हैदर वीडियो में कहती दिख रही थी, 'आज मैं हरियाली तीज का त्योहार अपने परिवार के साथ मना रही हूं और अपने पति की दीर्घायु के लिए पूजा कर रही हूं। मैं अपने पूरे परिवार के साथ देश की खुशहाली और हरियाली की कामना करते हुए विश्वास करती हूं कि माननीय मोदी जी और योगी जी नेतृत्व में देश तरक्की करेगा और खुशहाली आएगी।'
कराची टू नोएडा का थीम सॉन्ग लॉन्च
सीमा और सचिन की प्रेम कहानी पर बन रही फिल्म कराची टू नोएडा का थीम सॉन्ग 'चल पड़े हैं हम' रविवार को लॉन्च हो गया है। दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम में सॉन्ग लॉन्च किया गया। विंक, एप्पल म्यूजिक, गाना डॉट कॉम, सावन, स्पोटिफाई समेत कई म्यूजिक प्लेटफार्म पर सॉन्ग लॉन्च हुआ है। लॉन्च होने के साथ ही यह गाना लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है।