{"_id":"64a99e2353058682000c9ae7","slug":"seema-haider-who-came-from-pakistan-made-this-request-to-the-government-of-india-2023-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीमा हैदर बोली: पाकिस्तान में घर में भी बंदिश, हिंदुस्तान की जेल में भी 'आजादी'; अब सरकार से लगाई ये गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीमा हैदर बोली: पाकिस्तान में घर में भी बंदिश, हिंदुस्तान की जेल में भी 'आजादी'; अब सरकार से लगाई ये गुहार
जेपी शर्मा, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 09 Jul 2023 08:29 AM IST
सार
सीमा ने बताया कि पाकिस्तान में अगर कोई मुस्लिम महिला हिंदू से शादी करती हो तो उसे स्वीकार नहीं किया जाता, उसे मार दिया जाता है। इसलिए उसने अपील की उसे पाकिस्तान न भेजा जाए, अगर भेजा गया तो उसे मार दिया जाएगा।
विज्ञापन
सीमा और सचिन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जेल से बाहर आकर और सचिन के घर पहुंचकर सीमा हैदर ने हिंदुस्तान और हिंदुस्तानियों की खुले दिन से प्रशंसा की। सीमा ने बताया कि पाकिस्तान में महिलाओं पर घर में बंदिश रहती है। वह सिनेमाघर में फिल्म नहीं देख सकती थी। सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना भी वहां महिलाओं के लिए आसान नहीं है।
Trending Videos
सीमा ने बताया कि पाकिस्तान में अगर कोई मुस्लिम महिला हिंदू से शादी करती हो तो उसे स्वीकार नहीं किया जाता, उसे मार दिया जाता है। इसलिए उसने अपील की उसे पाकिस्तान न भेजा जाए, अगर भेजा गया तो उसे मार दिया जाएगा। पुलिस हिरासत में और जेल में भी उसे कोई परेशानी नहीं हुई। उसके और उसके बच्चों के साथ सभी ने अच्छा व्यवहार किया। आरती पूजा नाम की सुरक्षाकर्मियों ने उसका व उसके बच्चों का पूरा ख्याल रखा। महिला बंदी अधिकतर एक दूसरे से जेल में मतलब नहीं रख रहीं थीं। लेकिन अधिकांश बंदियों ने उसके साथ दोस्ताना व्यवहार किया और बच्चों को खूब प्यार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीमा ने कहा कि सचिन के घर में भी उस पर कोई पाबंदी या बंदिश नहीं दिखाई दी। वह खुलकर मीडियाकर्मियों व उससे मिलने वाली महिलाओं से बात कर रही थी। वह अब सचिन से काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर चुकी है। अब हिंदू धर्म अपनाने के बाद वह समाज के बीच फिर से कोर्ट मैरिज करेगी। उसने सरकार से भारत की नागरिकता देने की मांग की है। सीमा ने बताया कि उसे विश्वास नहीं था कि वह इतनी जल्द जेल से बाहर आ जाएगी लेकिन भरोसा था कि उसे जल्द न्याय मिलेगा।