{"_id":"69790b238a40ea87fe0aba9a","slug":"senior-pnb-manager-accused-of-rs-270-crore-scam-noida-news-c-24-1-pal1006-121235-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: पीएनबी के सीनियर मैनेजर पर 2.70 करोड़ के घोटाले का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: पीएनबी के सीनियर मैनेजर पर 2.70 करोड़ के घोटाले का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
-वर्तमान प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की जांच
-लोन की रकम परिचितों और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर खुद निकाली
-आंतरिक जांच में दोषी पाए जाने पर 2025 में उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। बैंक के सीनियर ब्रांच मैनेजर रहे अभिषेक गर्ग पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करीब 2.70 करोड़ रुपये का गबन करने का आरोप लगा है। वर्तमान शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत के अनुसार, अभिषेक गर्ग ने साल 2018 से 2021 के दौरान धतीर (पलवल) सेक्टर-17 फरीदाबाद और मानव रचना फरीदाबाद शाखाओं में तैनाती के दौरान अपने पद का दुरुपयोग किया। आरोपी ने कुल 15 फर्जी कस्टमर आईडी बनाकर उनके नाम पर कई बोगस खाते खुलवाए। इसके लिए फर्जी आधार कार्डों का इस्तेमाल किया गया। जांच में सामने आया कि लोन में दर्शाए गए पते फर्जी थे और वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। आरोपी ने जसवीर सिंह, मनोज त्यागी, अनीता सिंह, संगीता, नरेश कुमार सहित कई व्यक्तियों के नाम पर तथा ‘आरबी ट्रेडर्स’ और ‘त्यागी ट्रेडर्स’ जैसी फर्जी फर्मों के नाम से लोन पास करवाए।
इसके बाद लोन की रकम अपने परिचितों और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर खुद ही निकाल ली। इस घोटाले का खुलासा मार्च 2023 में बैंक की आंतरिक जांच में हुआ। विस्तृत जांच के बाद 2 सितंबर 2025 को रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें अभिषेक गर्ग को दोषी पाया गया। इसके बाद अगस्त 2025 में बैंक प्रबंधन ने उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया था। वर्तमान शाखा प्रबंधक डीगराम दहिया एवं सर्कल कार्यालय गुरुग्राम की शिकायत पर थाना गदपुरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, रिकॉर्ड में हेराफेरी और आपराधिक विश्वासघात की धाराओं में मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
राहुल राज
Trending Videos
-लोन की रकम परिचितों और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर खुद निकाली
-आंतरिक जांच में दोषी पाए जाने पर 2025 में उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। बैंक के सीनियर ब्रांच मैनेजर रहे अभिषेक गर्ग पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करीब 2.70 करोड़ रुपये का गबन करने का आरोप लगा है। वर्तमान शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत के अनुसार, अभिषेक गर्ग ने साल 2018 से 2021 के दौरान धतीर (पलवल) सेक्टर-17 फरीदाबाद और मानव रचना फरीदाबाद शाखाओं में तैनाती के दौरान अपने पद का दुरुपयोग किया। आरोपी ने कुल 15 फर्जी कस्टमर आईडी बनाकर उनके नाम पर कई बोगस खाते खुलवाए। इसके लिए फर्जी आधार कार्डों का इस्तेमाल किया गया। जांच में सामने आया कि लोन में दर्शाए गए पते फर्जी थे और वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। आरोपी ने जसवीर सिंह, मनोज त्यागी, अनीता सिंह, संगीता, नरेश कुमार सहित कई व्यक्तियों के नाम पर तथा ‘आरबी ट्रेडर्स’ और ‘त्यागी ट्रेडर्स’ जैसी फर्जी फर्मों के नाम से लोन पास करवाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद लोन की रकम अपने परिचितों और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर खुद ही निकाल ली। इस घोटाले का खुलासा मार्च 2023 में बैंक की आंतरिक जांच में हुआ। विस्तृत जांच के बाद 2 सितंबर 2025 को रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें अभिषेक गर्ग को दोषी पाया गया। इसके बाद अगस्त 2025 में बैंक प्रबंधन ने उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया था। वर्तमान शाखा प्रबंधक डीगराम दहिया एवं सर्कल कार्यालय गुरुग्राम की शिकायत पर थाना गदपुरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, रिकॉर्ड में हेराफेरी और आपराधिक विश्वासघात की धाराओं में मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
राहुल राज