{"_id":"69790ca281213401c70f75a5","slug":"two-accused-arrested-in-the-case-noida-news-c-25-1-mwt1001-109500-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: ट्रक लूट मामले में दो आरोपी दबोचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: ट्रक लूट मामले में दो आरोपी दबोचे
विज्ञापन
विज्ञापन
-मोहम्मदपुर अहीर थाना क्षेत्र में हुई वारदात
संवाद न्यूज एजेंसी
तावड़ू। मोहम्मदपुर अहीर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई ट्रक लूट की घटना का नूंह पुलिस ने खुलासा किया है। नूंह पुलिस की तेज और प्रभावी कार्रवाई से दो मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार घटना 24 जनवरी को गुढ़ा-गुढ़ी मोड़, तावड़ू-बिलासपुर रोड के पास हुई थी, जहां ट्रक ड्राइवर नीरज पांडेय निवासी गांव बालापुर, जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश के साथ तीन अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। ड्राइवर ने बताया कि सफेद रंग की गाड़ी ने उनके ट्रक में टक्कर मारी, जिसके बाद तीन बदमाशों ने जबरदस्ती ट्रक में घुसकर मारपीट की, उन्हें बंधक बनाया और सबरस गांव के जंगल में ले जाकर मोबाइल फोन, पर्स में रखे 400 रुपये तथा अन्य कागजात छीन लिए। इसके अलावा ट्रक की सील तोड़कर लगभग 40-50 बॉक्स कॉस्मेटिक्स और अन्य सामान चुरा लिए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई गई। बदमाशों ड्राइवर को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
ट्रक कंपनी एसएसके लोगिस्टिक के जीपीएस ट्रैकिंग से गाड़ी का पता चलने पर कंपनी कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर 112 पर कॉल की, जिसके बाद मोहम्मदपुर अहीर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें प्रबंधक थाना मोहम्मदपुर अहिर उप-निरीक्षक वीरेंद्र की अगुवाई वाली जांच टीम ने घटना के तुरंत बाद जांच शुरू की। तकनीकी सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों मुस्तफा उर्फ काला पुत्र रजाक व शिवम उर्फ संजय पुत्र अशोक निवासी सबरस थाना मोहम्मदपुर अहीर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लूटी गई गाड़ी से संबंधित सामान, मोबाइल फोन, 43 कॉस्मेटिक्स बाक्स और अन्य चीजें बरामद की हैं। तावड़ू डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने कहा कि टीम ने घटना के बाद से ही लगातार हर एंगल से जांच की और बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल कर रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
तावड़ू। मोहम्मदपुर अहीर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई ट्रक लूट की घटना का नूंह पुलिस ने खुलासा किया है। नूंह पुलिस की तेज और प्रभावी कार्रवाई से दो मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार घटना 24 जनवरी को गुढ़ा-गुढ़ी मोड़, तावड़ू-बिलासपुर रोड के पास हुई थी, जहां ट्रक ड्राइवर नीरज पांडेय निवासी गांव बालापुर, जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश के साथ तीन अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। ड्राइवर ने बताया कि सफेद रंग की गाड़ी ने उनके ट्रक में टक्कर मारी, जिसके बाद तीन बदमाशों ने जबरदस्ती ट्रक में घुसकर मारपीट की, उन्हें बंधक बनाया और सबरस गांव के जंगल में ले जाकर मोबाइल फोन, पर्स में रखे 400 रुपये तथा अन्य कागजात छीन लिए। इसके अलावा ट्रक की सील तोड़कर लगभग 40-50 बॉक्स कॉस्मेटिक्स और अन्य सामान चुरा लिए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई गई। बदमाशों ड्राइवर को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रक कंपनी एसएसके लोगिस्टिक के जीपीएस ट्रैकिंग से गाड़ी का पता चलने पर कंपनी कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर 112 पर कॉल की, जिसके बाद मोहम्मदपुर अहीर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें प्रबंधक थाना मोहम्मदपुर अहिर उप-निरीक्षक वीरेंद्र की अगुवाई वाली जांच टीम ने घटना के तुरंत बाद जांच शुरू की। तकनीकी सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों मुस्तफा उर्फ काला पुत्र रजाक व शिवम उर्फ संजय पुत्र अशोक निवासी सबरस थाना मोहम्मदपुर अहीर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लूटी गई गाड़ी से संबंधित सामान, मोबाइल फोन, 43 कॉस्मेटिक्स बाक्स और अन्य चीजें बरामद की हैं। तावड़ू डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने कहा कि टीम ने घटना के बाद से ही लगातार हर एंगल से जांच की और बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल कर रही है।