Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Weather Update: Weather takes a U-turn in UP, heavy rain will occur in these districts today!
{"_id":"6979bc69ea7803d1ab0abccf","slug":"weather-update-weather-takes-a-u-turn-in-up-heavy-rain-will-occur-in-these-districts-today-2026-01-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather Update: यूपी में मौसम का यू-टर्न, आज इन जिलों में होगी भारी बारिश!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Update: यूपी में मौसम का यू-टर्न, आज इन जिलों में होगी भारी बारिश!
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Wed, 28 Jan 2026 01:06 PM IST
Link Copied
यूपी में बसंत ऋतु के बीच प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। बुधवार को भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में विक्षोभ के असर से मंगलवार को कई पश्चिमी जिलों में बारिश हुई। एनसीआर से सटे जिलों के साथ मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बरेली आदि में झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई। वहीं मेरठ, बागपत, अमरोहा आदि में बारिश के साथ ओले भी गिरे। नजीबाबाद में सर्वाधिक 5.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
माैसम विभाग का कहना है कि बुधवार को पूर्वी यूपी और तराई के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। बुधवार के बाद अगले 48 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आएगी। मंगलवार को 6.1 डिग्री के साथ बरेली में सबसे ठंडी रात दर्ज हुई। वहीं 27 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ प्रयागराज सबसे गर्म रहा।
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 जनवरी को सुबह बारिश का विस्तार पूर्वी और मध्य यूपी और तराई तक पहुंचेगा। अवध क्षेत्र समेत राजधानी लखनऊ में भी मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। बारिश के दाैरान झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी
विक्षोभ के असर से राजधानी में मंगलवार देर शाम हल्की बारिश देखने को मिली। अचानक हुई इस बारिश से काम से घर लौट रहे लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। लोग बूंदाबांदी में भीगते नजर आए।
इससे पहले दिन में खिली धूप देखने को मिली। धूप की वजह से दिन में ठंड का असर बेहद कम रहा। दोपहर में धूप का तीखापन ऐसा हुआ कि धूप सेंकने वाले भी छांव तलाशते नजर आए। हालांकि, धूप ढलने के बाद ठंडी हवाएं असर में आईं। इसी का असर रहा कि रात होने पर बादल घिर आए और शहर के अलग-अलग इलाकों में कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी सरीखी बारिश देखने को मिली।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की देर सुबह तक बारिश की संभावना है। इसके बाद अगले दो दिनों में रात और दिन के तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट आने के संकेत हैं। इससे एक बार फिर ठंड की वापसी होगी। इसके साथ ही बृहस्पतिवार को सुबह लखनऊ में कोहरा छाने के आसार हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 1.6 डिग्री की बढ़त के साथ 24.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री की बढ़त के साथ 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।