आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित रामपुर छापर स्थित एकलव्य विद्यालय के छात्रावास से तीन छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए हैं। छात्रावास से लापता हुए छात्र बालाघाट और सिवनी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। छात्रों के परिजनों की शिकायत पर गोरखपुर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
गोरखपुर थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि एकलव्य विद्यालय रामपुर के छात्रावास से तीन छात्रों के गायब होने की सूचना विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुलिस और परिजनों को दी गई थी। लापता छात्रों की उम्र 14 से 15 वर्ष के बीच है और वे कक्षा आठवीं एवं नवमीं में अध्ययनरत हैं। जानकारी के अनुसार, तीनों छात्रों ने सोमवार रात छात्रावास में भोजन किया था, जिसके बाद वे गायब हो गए। परिजन जब थाने पहुंचे तो उन्होंने छात्रों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पढ़ें: मंडला में बिना हेलमेट बाइक चलाना पड़ेगा भारी, एसपी खुद उतरे सड़क पर; शुरू हुआ सख्त चेकिंग अभियान
थाना प्रभारी ने बताया कि विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में सामने आया है कि तीनों छात्र दीवार फांदकर छात्रावास से बाहर निकले हैं। प्रारंभिक तौर पर यह माना जा रहा है कि छात्र अपनी मर्जी से छात्रावास से निकले हैं। हालांकि, उनके छात्रावास छोड़ने के कारणों का खुलासा छात्रों के मिलने के बाद ही हो सकेगा।
इधर, परिजनों का आरोप है कि थाने पहुंचने के बावजूद पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उन्हें काफी देर तक बैठाए रखा गया। परिजनों के अनुसार, एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद ही पुलिस ने मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस संभावित स्थानों पर तलाश कर रही है और छात्रों की सुरक्षित वापसी के प्रयास जारी हैं।