{"_id":"6914f6b30cf85f1f770a11dd","slug":"suggestion-given-to-work-on-startup-and-skill-development-na-news-c-238-1-ntl1003-120109-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: स्टार्टअप और स्किल डेवलपमेंट पर कार्य करने का दिया सुझाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: स्टार्टअप और स्किल डेवलपमेंट पर कार्य करने का दिया सुझाव
विज्ञापन
विज्ञापन
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के हरमिटेज भवन में पीएम उषा योजना के तहत हैंड्स ऑन ट्रेनिंग इन एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंटेशन टू एनहान्स एनालिटिकल स्किल्स विषय पर तीन दिनी कार्यशाला की शुरुआत हुई जिसमें छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप और स्किल डेवलपमेंट पर कार्य करने के सुझाव दिए।
बुधवार को हुई कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी राम विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल पहुंचे। उन्होंने देश में नवीन वैज्ञानिक उपकरणों, एआई सिस्टम को बनाने की जरूरतों पर जोर दिया। पीएम उषा की नोडल ऑफिसर प्रो. शुचि बिष्ट ने कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रो. ललित तिवारी ने कहा कि बिना इंस्ट्रूमेंटेशन के ज्ञान अधूरा है। वहीं बीएचयू वाराणसी के प्रो. प्रलय मैती ने ''''''''हीट एप्लीकेशन टू ऑल्टर द प्रॉपर्टीज ऑफ मेटेरियल'''''''' विषय पर रुचिकर व्याख्यान दिया। इस मौके पर प्रो. नंद गोपाल साहू, प्रो. मनीषा त्रिपाठी, डॉ. मनोज धुनी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. गिरीश खर्कवाल, डॉ. दीपशिखा जोशी, डॉ. आंचल अनेजा, डॉ. आकांक्षा रानी, डॉ. भावना पंत, डॉ. सतीश, डॉ. कुंदन आदि मौजदू रहे। संवाद
Trending Videos
बुधवार को हुई कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी राम विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल पहुंचे। उन्होंने देश में नवीन वैज्ञानिक उपकरणों, एआई सिस्टम को बनाने की जरूरतों पर जोर दिया। पीएम उषा की नोडल ऑफिसर प्रो. शुचि बिष्ट ने कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रो. ललित तिवारी ने कहा कि बिना इंस्ट्रूमेंटेशन के ज्ञान अधूरा है। वहीं बीएचयू वाराणसी के प्रो. प्रलय मैती ने ''''''''हीट एप्लीकेशन टू ऑल्टर द प्रॉपर्टीज ऑफ मेटेरियल'''''''' विषय पर रुचिकर व्याख्यान दिया। इस मौके पर प्रो. नंद गोपाल साहू, प्रो. मनीषा त्रिपाठी, डॉ. मनोज धुनी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. गिरीश खर्कवाल, डॉ. दीपशिखा जोशी, डॉ. आंचल अनेजा, डॉ. आकांक्षा रानी, डॉ. भावना पंत, डॉ. सतीश, डॉ. कुंदन आदि मौजदू रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन