{"_id":"69764bc4ed1bab4fc90d3d0c","slug":"the-miscreants-who-came-with-the-intention-of-theft-opened-fire-creating-panic-noida-news-c-25-1-mwt1001-109489-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: चोरी की नीयत से आए बदमाशों ने की फायरिंग, दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: चोरी की नीयत से आए बदमाशों ने की फायरिंग, दहशत
विज्ञापन
विज्ञापन
-टुंडलाका गांव में दो युवकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
पुन्हाना। टून्डलाका गांव में शुक्रवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब चोरी के शक में पकड़े गए युवक ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी। घटना में कई लोग बाल-बाल बच गए। पीड़ित की शिकायत पर पुन्हाना सदर थाना पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव टून्डलाका निवासी अरशद पुत्र फकीरा ने थाना पुन्हाना में दी शिकायत में बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे वह अपने छोटे भाई वसीम, आसिफ और मुनफैद के साथ दुकान पर अलाव पर बैठे थे। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार वहां आई और आगे जाकर मुजाहिद के घर के सामने धीमी हो गई। कार से एक व्यक्ति कूदकर मुजाहिद के घर में घुस गया, जिससे उन्हें शक हुआ। करीब 20 मिनट बाद कार वापस लौटी तो ग्रामीणों ने उसे रुकवाकर पूछताछ की। कार सवार युवक ने अपना नाम आमिर निवासी फलेंडी बताया। इसी बीच एक व्यक्ति मुजाहिद के घर से कूदकर पास के घर में घुस गया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, जिसकी पहचान अरशद पुत्र फज्जर निवासी टून्डलाका के रूप में हुई।
आरोप है कि खुद को घिरता देख अरशद ने रिवॉल्वर निकालकर जान से मारने की नीयत से दो फायर किए। बाद में मस्जिद के पास अल्ताफ द्वारा पकड़ने की कोशिश करने पर भी आरोपी ने फायरिंग की। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद आमिर, अरशद को कार में बैठाकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर 112 डायल और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से दो खाली खोखे बरामद किए गए, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पीड़ित का आरोप है कि जाते समय दोनों आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुन्हाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पुन्हाना। टून्डलाका गांव में शुक्रवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब चोरी के शक में पकड़े गए युवक ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी। घटना में कई लोग बाल-बाल बच गए। पीड़ित की शिकायत पर पुन्हाना सदर थाना पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव टून्डलाका निवासी अरशद पुत्र फकीरा ने थाना पुन्हाना में दी शिकायत में बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे वह अपने छोटे भाई वसीम, आसिफ और मुनफैद के साथ दुकान पर अलाव पर बैठे थे। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार वहां आई और आगे जाकर मुजाहिद के घर के सामने धीमी हो गई। कार से एक व्यक्ति कूदकर मुजाहिद के घर में घुस गया, जिससे उन्हें शक हुआ। करीब 20 मिनट बाद कार वापस लौटी तो ग्रामीणों ने उसे रुकवाकर पूछताछ की। कार सवार युवक ने अपना नाम आमिर निवासी फलेंडी बताया। इसी बीच एक व्यक्ति मुजाहिद के घर से कूदकर पास के घर में घुस गया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, जिसकी पहचान अरशद पुत्र फज्जर निवासी टून्डलाका के रूप में हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि खुद को घिरता देख अरशद ने रिवॉल्वर निकालकर जान से मारने की नीयत से दो फायर किए। बाद में मस्जिद के पास अल्ताफ द्वारा पकड़ने की कोशिश करने पर भी आरोपी ने फायरिंग की। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद आमिर, अरशद को कार में बैठाकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर 112 डायल और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से दो खाली खोखे बरामद किए गए, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पीड़ित का आरोप है कि जाते समय दोनों आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुन्हाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।