{"_id":"68d54f637df2977b760efa0a","slug":"the-shape-of-police-weapons-and-brahmos-missile-became-the-center-of-attraction-noida-news-c-23-1-lko1064-76404-2025-09-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: पुलिस के हथियार और ब्रह्मोस मिसाइल की आकृति बनी आकर्षण का केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: पुलिस के हथियार और ब्रह्मोस मिसाइल की आकृति बनी आकर्षण का केंद्र
विज्ञापन
सार
ग्रेटर नोएडा में पुलिस, एटीएस, एसटीएफ, साइबर सेल और दमकल विभाग ने संयुक्त रूप से आधुनिक हथियारों और सुरक्षा तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई। आगंतुक विशेष रूप से एसटीएफ के हथियारों और ब्रह्मोस मिसाइल की आकृति को देखने उमड़े। प्रदर्शनी में साइबर सुरक्षा व महिला सुरक्षा योजनाओं की भी जानकारी दी गई।

विज्ञापन
विस्तार
फोटो
- पुलिस ने एसटीएफ-एटीएस के हथियार दिखाए
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। शो में यूपी पुलिस, एटीएस, एसटीएफ, साइबर सेल और दमकल विभाग ने संयुक्त रूप से स्टॉल लगाया है। इसमें आधुनिक हथियारों और सुरक्षा योजनाओं की प्रदर्शनी कराई। यहां पहुंचने वाले लोग सबसे ज्यादा यूपी एटीएस और एसटीएफ के हथियार देख रहे हैं। स्नाइपर, एमपी-5, क्वॉड बाइक, रोप लॉन्चर, पावर एसेंडर और फाइबर ऑप्टिकल कैमरे प्रदर्शित किए गए।
एसटीएफ की भीड़ नियंत्रण तकनीक और नॉन-लीथल वेपंस ने आगंतुकों को विशेष रूप से आकर्षित किया। हथियारों पर लगे होलोग्राफिक साइट्स और ऑप्टिकल एडवांस सिस्टम के प्रयोग को भी लाइव डेमो के जरिए समझाया गया। फाइबर ऑप्टिक्स सर्विलांस कैमरा के बारे में भी बताया गया। डायल-112 की कार्यप्रणाली भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी।
यहां बताया गया कि आपातकालीन कॉल पर पुलिस कैसे तुरंत प्रतिक्रिया देती है और थानों व कंट्रोल रूम में तालमेल कैसे होता है। महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी ‘सवेरा योजना’ और देर रात डायल-112 के जरिये ‘घर तक छोड़ने की सुविधा’ पर भी जानकारी दी गई। डिजिटल दौर में साइबर अपराधों को देखते हुए साइबर सेल की टीम ने लोगों को फेक कॉल, फिशिंग और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय बताए। फायर ब्रिगेड विभाग ने आधुनिक उपकरणों और आग बुझाने के शुरुआती कदमों की जानकारी दी।
-- --
ब्रह्मोस संग ले रही सेल्फी
प्रदर्शनी स्थल पर लगी ब्रह्मोस मिसाइल की आकृति दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लोग इसके साथ तस्वीर कैद करने से नहीं चूक रहे हैं।

Trending Videos
- पुलिस ने एसटीएफ-एटीएस के हथियार दिखाए
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। शो में यूपी पुलिस, एटीएस, एसटीएफ, साइबर सेल और दमकल विभाग ने संयुक्त रूप से स्टॉल लगाया है। इसमें आधुनिक हथियारों और सुरक्षा योजनाओं की प्रदर्शनी कराई। यहां पहुंचने वाले लोग सबसे ज्यादा यूपी एटीएस और एसटीएफ के हथियार देख रहे हैं। स्नाइपर, एमपी-5, क्वॉड बाइक, रोप लॉन्चर, पावर एसेंडर और फाइबर ऑप्टिकल कैमरे प्रदर्शित किए गए।
एसटीएफ की भीड़ नियंत्रण तकनीक और नॉन-लीथल वेपंस ने आगंतुकों को विशेष रूप से आकर्षित किया। हथियारों पर लगे होलोग्राफिक साइट्स और ऑप्टिकल एडवांस सिस्टम के प्रयोग को भी लाइव डेमो के जरिए समझाया गया। फाइबर ऑप्टिक्स सर्विलांस कैमरा के बारे में भी बताया गया। डायल-112 की कार्यप्रणाली भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां बताया गया कि आपातकालीन कॉल पर पुलिस कैसे तुरंत प्रतिक्रिया देती है और थानों व कंट्रोल रूम में तालमेल कैसे होता है। महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी ‘सवेरा योजना’ और देर रात डायल-112 के जरिये ‘घर तक छोड़ने की सुविधा’ पर भी जानकारी दी गई। डिजिटल दौर में साइबर अपराधों को देखते हुए साइबर सेल की टीम ने लोगों को फेक कॉल, फिशिंग और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय बताए। फायर ब्रिगेड विभाग ने आधुनिक उपकरणों और आग बुझाने के शुरुआती कदमों की जानकारी दी।
ब्रह्मोस संग ले रही सेल्फी
प्रदर्शनी स्थल पर लगी ब्रह्मोस मिसाइल की आकृति दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लोग इसके साथ तस्वीर कैद करने से नहीं चूक रहे हैं।